कहा : जब तक स्वच्छ शरीर नहीं होगा, तब तक स्वच्छ व स्वस्थ समाज का निर्माण नहीं होगा. मौके पर बोकारो डीडीसी रामलखन गुप्ता, बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी, नॉडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय आदि ने भी संबोधित किया.
Advertisement
समृद्धि के लिए स्वच्छता की भूमिका अहम : सांसद
पेटरवार: पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के भेलाटांड़ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल की अध्यक्षता बुंडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने की तथा संचालन बोकारो जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद रवींद्र […]
पेटरवार: पेटरवार प्रखंड अंतर्गत बुंडू पंचायत के भेलाटांड़ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल की अध्यक्षता बुंडू पंचायत के मुखिया अजय कुमार सिंह ने की तथा संचालन बोकारो जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय व गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार स्वच्छता को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं. कहा कि मनुष्य की सुख-समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता की भूमिका अहम है.
सोच बदलने की अपील : अतिथि द्वय ने कहा कि प्रत्येक परिवार में शौचालय का होना एवं उसका उपयोग करना नितांत जरूरी है. इस अभियान की सफलता में सभी नागरिकों की सहभागिता जरूरी है. बोकारो उपायुक्त राय महिमापात रे ने स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के लिए लोगों से सोच बदलने की अपील की.
इनकी थी मौजूदगी : मौके पर प्रखंड प्रमुख सीमा देवी, बीडीओ रजनी रेजिना इंदुवार, सीओ विजय सिंह विरुवा, जिप सदस्या मंजू कुमारी जैन, सांसद प्रतिनिधि शांतिलाल जैन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रह्लाद महतो, पेटरवार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, कसमार प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, मुमताज अंसारी, मुकेश सहित अन्य पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement