चार बूथों में 1248 मतदाताओं ने डाला वोट
Advertisement
जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, रिजल्ट आज
चार बूथों में 1248 मतदाताओं ने डाला वोट कुल मतदाताओं की संख्या है 1507 बोकारो : जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए मतदान रविवार शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कुल 1507 मतदाताओं के लिए चार बूथ बनाये गये थे. सेक्टर 12 के पुलिस लाइन स्थित मेंस एसोसिएशन के कार्यालय में बने बूथ में […]
कुल मतदाताओं की संख्या है 1507
बोकारो : जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के सात पदों के लिए मतदान रविवार शांतिपूर्ण ढंग से हुआ. कुल 1507 मतदाताओं के लिए चार बूथ बनाये गये थे. सेक्टर 12 के पुलिस लाइन स्थित मेंस एसोसिएशन के कार्यालय में बने बूथ में सबसे अधिक 860 मतदाताओं ने वोट डाला. तेनुघाट में बनाये गये बूथ में 173, बेरमो में बनाये गये बूथ में 73 व पीटीसी पद्मा में बनाये गये बूथ में 105 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. प्रत्येक मतदाता ने सात पदों के लिए अलग-अलग सात वोट डाले.
रात दस बजे के बाद शुरू हुई मतों की गिनती : पुलिस मेंस एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष सह जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के मुख्य चुनाव पदाधिकारी अमरेश कुमार ने बताया कि रविवार सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान का दौर चला. इसके बाद सभी जगह से मतपेटी सील कर पुलिस लाइन स्थित मेंस एसोसिएशन कार्यालय में लायी गयी है. रात 10 बजे के बाद मतगणना का दौर शुरू होगा. सभी सात पदों के लिए बारी-बारी से अलग-अलग मतगणना होगी. अल सुबह तक चुनाव परिणाम आने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, अंकेक्षक व केंद्रीय सदस्य पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
वोट डालने के लिए कतार में खड़े पुलिस कर्मी और सात अलग-अलग पद के लिए वोट डालती महिला मतदाता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement