28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुल्हाड़ी मार कर युवक की हत्या

अपराध. पांच माह पूर्व हुई थी अनिल की शादी, बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा ग्राम में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दो भाइयों को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. एक भाई की मौत रिम्स रांची में हो गयी. पेटरवार : लक्ष्मी […]

अपराध. पांच माह पूर्व हुई थी अनिल की शादी, बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल

पेटरवार थाना क्षेत्र के उतासारा ग्राम में मामूली विवाद को लेकर कुछ लोगों ने दो भाइयों को कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. एक भाई की मौत रिम्स रांची में हो गयी.
पेटरवार : लक्ष्मी नायक का पुत्र अनिल नायक 11 नवंबर की रात को खलिहान में सिंदवार का पेड़ काट रहा था. दूसरे पक्ष के लोगों ने मना किया और गाली-गलौज, तू-तू, मैं-मैं होने लगी. दूसरे पक्ष के लोगों ने अनिल नायक के सिर पर टांगी से वार कर दिया. हल्ला सुन कर बड़ा भाई सुनील कुमार नायक आया तो उस पर टांगी से हमला कर दिया. कई अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद दोनों को रिम्स रांची में भर्ती कराया गया. इलाज के क्रम में अनिल की मौत 12 नवंबर को रात 9:25 बजे हो गयी.
25 वर्षीय अनिल की शादी पांच माह पूर्व बोकारो थर्मल में हुई थी. उसका शव देर रात गांव पहुंचा. सुनील कुमार नायक ने बरियातु थाना के एएसआइ और बाद में पेटरवार के थाना प्रभारी आशुतोष कुमार को दिये बयान में उतासारा के जीतलाल नायक, चेतलाल नायक, ऋषि नायक, राहुल नायक, महावीर नायक, सुनिता देवी, गुड़िया देवी और सविता देवी पर हत्या का आरोप लगाया है. उनके िखलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें