28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी 04 : चास की मान्यता बनी ‘उड़नपरी’

बोकारो: 100 मीटर का फर्राटा दौड़ महज 13.8 सेकेंड में व 200 मीटर दौड़ की दौड़ 28.02 सेकेंड में पूरा कर चास (योधाडीह मोड़) की मान्यता उड़नपरी बनी है. डीएवी-04 में क्लास 08 की छात्रा ने यह कमाल अंडर-19 एज ग्रुप में किया है. पहले डीएवी कलस्टर में स्वर्ण पदक जीता, फिर डीएवी जोनल लेवल […]

बोकारो: 100 मीटर का फर्राटा दौड़ महज 13.8 सेकेंड में व 200 मीटर दौड़ की दौड़ 28.02 सेकेंड में पूरा कर चास (योधाडीह मोड़) की मान्यता उड़नपरी बनी है. डीएवी-04 में क्लास 08 की छात्रा ने यह कमाल अंडर-19 एज ग्रुप में किया है.
पहले डीएवी कलस्टर में स्वर्ण पदक जीता, फिर डीएवी जोनल लेवल प्रतियोगिता में भी बाजी मारी. दोनों प्रतियोगिता में मान्यता ने 400 से अधिक प्रतिभागी को पीछे छोड़ा. इस उपलब्धि के लिए मान्यता को बेस्ट एथलीट के आवार्ड से भी नवाजा गया. क्लस्टर प्रतियोगिता बीएनएस डीएवी गिरिडीह में व जोनल प्रतियोगिता रजरप्पा स्थित डीएवी स्कूल में हुई थी.
… अब नेशनल की बारी : दो प्रतियोगिता में अव्वल रहने के बाद मान्यता की नजर जालंधर (पंजाब) में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता पर है. 18 से 20 नवंबर को होने वाली प्रतियोगिता के लिए मान्यता ने तैयारी भी शुरू कर दी है. हर दिन 90 मिनट के दो सेशन में तैयारी कर रही है. तैयारी में स्कूल के कोच हरेंद्र कुमारी व सुकांति का सहयोग मिल रहा है. मान्यता की माने तो नेशनल लेवल में तो मेडल पक्का है, तैयारी बेस्ट टाइमिंग देने की है. ताकि आगे की राह आसान हो सके. मान्यता के पिता अंजनी मिश्रा भागलपुर(बिहार) में व्यवसाय करते हैं, जबकि मां पूनम मिश्रा बोकारो स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर कार्यरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें