Advertisement
13 से 15 तक होंगे कई कार्यक्रम
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक की. कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा : कहा : सरकार के निर्देशानुसार 13 से 15 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान सभी कार्यालयों में संबंधित कार्यालय […]
बोकारो : डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक की. कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने कहा : कहा : सरकार के निर्देशानुसार 13 से 15 नवंबर तक राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान सभी कार्यालयों में संबंधित कार्यालय के प्रधान सजावटी लाइट लगाना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, चास एसडीओ शशि रंजन, बेरमो एसडीओ कुलदीप चौधरी, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, डीपीएलआर निदेशक एसएन उपाध्याय के अलावे सभी जिला स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
आज लगेगा गरीब कल्याण मेला : डीसी ने कहा : 13 नवंबर को पुस्तकालय मैदान में जिला प्रशासन की ओर से गरीब कल्याण मेला लगाया जायेगा. डीसी ने बताया : मेला का उद्घाटन भू-राजस्व, कला संस्कृति, पर्यटन व युवा कार्य विभाग के मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा किया जायेगा.
14 को चलेगा सफाई अभियान व 15 को सांस्कृतिक कार्यक्रम : डीसी ने कहा : 14 नवंबर को सभी समाहरणालय कर्मी व पदाधिकारी स्वच्छ भारत मिशन के तहत समाहरणालय के ईद गिर्द सफाई अभियान चलायेंगे. साथ ही 15 नवंबर को स्वच्छता विषय पर पेंटिग प्रतियोगिता होगी. 15 नवंबर की संध्या 5.30 बजे से बोकारो क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में बोकारो के विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
हर दिन पांच सौ शौचालयों की तसवीर अपलोड करें : डीसी
उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने शनिवार की शाम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण से संबंधित बैठक की. जिला स्तरीय स्वच्छ भारत मिशन के नियंत्रण कक्ष में आयोजित बैठक में डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य में शिथिलता व धीमी गति से वेबसाइट पर अपलोडिंग पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता व अन्य संबंधित अधिकारियों को अपलोडिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा : प्रतिदिन पांच सौ शौचालयों की तसवीर वेबसाइट पर अपलोड करें. बैठक के बाद डीसी ने शौचालय निर्माण से संबंधित जानकारी के प्रचार प्रसार के लिए व राज मिस्त्री को प्रशिक्षण देने के लिए राज मिस्त्री प्रशिक्षण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैठक मेंडीडीसी राम लखन प्रसाद गुप्ता, चास एसडीएम शशि रंजन, बेरमो एसडीएम कुलदीप चौधरी के अलावे जिला स्तरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड के बीडीओ आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement