28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पुलिस मेंस एसो. का चुनाव आज

बोकारो. जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव व मतगणना रविवार को होगी. चुनाव के लिए पुलिस लाइन स्थित मेंस एसोसिएशन कार्यालय में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव के एक दिन पहले शनिवार को सभी उम्मीदवारों ने जिले के विभिन्न थाना, पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनाव प्रचार किया. […]

बोकारो. जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव व मतगणना रविवार को होगी. चुनाव के लिए पुलिस लाइन स्थित मेंस एसोसिएशन कार्यालय में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव के एक दिन पहले शनिवार को सभी उम्मीदवारों ने जिले के विभिन्न थाना, पुलिस लाइन, एसपी कार्यालय आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर चुनाव प्रचार किया. विभिन्न पदों पर अपना दावा प्रस्तुत करने वाले उम्मीदवारों ने आरक्षी व हवलदार संवर्ग के पुलिस कर्मियों के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का अनुरोध किया.

जिला मेंस एसोसिएशन में कुल सात पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, अंकेक्षक व केंद्रीय सदस्य पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिला में पुलिस मेंस एसोसिएशन के कुल 1550 मतदाता हैं. विभिन्न स्थानों पर तैनात जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के आरक्षी व हवलदार के लिए चार बूथ बनाये गये हैं.

पहला बूथ सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन, दूसरा बूथ तेनुघाट, तिसरा बूथ ललपनिया थाना व चौथा पद्मा में होगा. पद्मा ट्रेनिंग सेंटर में जिले के 125 पुलिस कर्मी प्रशिक्षण अवधि में है. पद्मा में प्रशिक्षण ले रहे पुलिस कर्मियों के लिए एक बूथ दिया गया है. दिन भर चले मतदान के बाद शाम छह बजे से मतगणना का दौर शुरू होगा. देर रात तक सभी पदों के विजेता उम्मीदवारों का घोषणा होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें