जिला मेंस एसोसिएशन में कुल सात पदों के लिए चुनाव हो रहे हैं. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त मंत्री, अंकेक्षक व केंद्रीय सदस्य पद के लिए कुल 21 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जिला में पुलिस मेंस एसोसिएशन के कुल 1550 मतदाता हैं. विभिन्न स्थानों पर तैनात जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के आरक्षी व हवलदार के लिए चार बूथ बनाये गये हैं.
पहला बूथ सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन, दूसरा बूथ तेनुघाट, तिसरा बूथ ललपनिया थाना व चौथा पद्मा में होगा. पद्मा ट्रेनिंग सेंटर में जिले के 125 पुलिस कर्मी प्रशिक्षण अवधि में है. पद्मा में प्रशिक्षण ले रहे पुलिस कर्मियों के लिए एक बूथ दिया गया है. दिन भर चले मतदान के बाद शाम छह बजे से मतगणना का दौर शुरू होगा. देर रात तक सभी पदों के विजेता उम्मीदवारों का घोषणा होने की संभावना है.