गौरतलब है कि मंदिर निर्माण के लिए 1981-82 में स्व जगदंब भगत, गजाधर सेठ, सीताराम सिंह, फणिभूशण गोस्वामी व बिहारी श्रीवास्तव ने कुल 24 डिसमिल जमीन दान दी थी. जमीनदाता फणिभूषण गोस्वामी ने सबसे पहले मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रुपये आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. इसके अलावा दर्जनों लोगों ने पांच हजार से लेकर 10 हजार तक का सहयोग देने की घोषणा की.
मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष फनिभूषण गोस्वामी को, सचिव पूर्व मुखिया राजू तिवारी को, मंटू कुमार रजक, डब्लू जायसवाल, रविश कुमार, राम नरेष लाल, नारायण प्रसाद गुप्ता व बलराम तिवारी काे उपसचिव, श्यामा प्रसाद सिंह को कोषाध्यक्ष, प्रभु कुमार शर्मा को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया. संयोजकों में एनके सिंह व मधुसूदन प्रसाद मधुप, संरक्षक संजय सिंह व सजन गोयल के अलावा जितेंद्र प्रसाद सिंह, विष्णु भगवान, बलराम सिंह, विनय कुमार बरनवाल, अशोक तिवारी, अतुल कुमार दास, प्रशांत कुमार सिन्हा, रामचंद लाल, चंदन झा, मंजू जायसवाल, उमेश बरनवाल, विजय भगत, गर्जन रजवार, गणेश नायक, मणिकांत पासवान, विनय ठाकुर, कमल किशोर, अभिजीत मुखर्जी, राजेश जायसवाल, शिवनंदन बरनवाल आदि कार्यकारिणी सदस्य के अलावा संजय कुमार बरनवाल, मधुप कुमार मधुप व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे़