बोकारो/पिंड्राजोरा: छात्र संघ चुनाव 2016 (27 नवंबर) को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए चास कॉलेज चास प्रशासन ने कमर कस ली है. तैयारी में पूरा कॉलेज प्रशासन जुटा हुआ है. मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी का सहारा लिया जायेगा. वहीं पारदर्शी चुनाव के लिए प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने कॉलेज में कमेटी व सब कमेटी बना दी है.
प्रारंभिक मतदाता सूची (लगभग 2500 विद्यार्थी) विश्व विद्यालय प्रबंधन को भेज दी गयी है. चुनाव प्राचार्य डॉ एसके शर्मा की देखरेख में होगा. चुनाव संयोजक प्रो पीएल वर्णवाल को बनाया गया है. चुनाव में लगभग 22 व्याख्याता व 10 शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को लगाया जायेगा.
विभिन्न संगठनों के छात्र नेता जुट गये हैं चुनाव में
विद्यार्थियों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए छात्र नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. झारखंड छात्र मोरचा, अखिल झारखंड छात्र संघ, छात्र वनांचल झारखंड सहित अन्य छात्र संगठन अपने प्रतिनिधियों के साथ हर दिन कॉलेज पहुंच कर समस्याओं को जानने में लगे हैं. साथ ही छात्र-छात्राओं से समस्या के समाधान का वादा भी कर रहे हैं. छात्र नेता विजय रजवार, बैद्यनाथ शर्मा, अवधेश सिंह ने कॉलेज के विकास को चुनाव में प्राथमिकता पर रखा है. बताया : कॉलेज में हॉस्टल की समस्या, पेयजल की समस्या पर विशेष फोकस रहेगा.