28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों से एक जगह जमे मनरेगा के 20 जेइ व नौ बीपीओ इधर से उधर

बोकारो. डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को मनरेगा के तहत कार्यरत 20 जेइ व नौ ब्लॉक प्रोग्रामिंग ऑफिसर (बीपीओ) का ट्रांसफर कर दिया है. कसमार में पदस्थापित बीपीओ प्रमोद कुमार ठाकुर को पेटरवार, गोमिया के राकेश कुमार को बेरमो, चंद्रपुरा के मोहन आंनद मोहित को नावाडीह, चास के दीपक कुमार महतो को चंदनकियारी, जरीडीह […]

बोकारो. डीसी राय महिमापत रे ने बुधवार को मनरेगा के तहत कार्यरत 20 जेइ व नौ ब्लॉक प्रोग्रामिंग ऑफिसर (बीपीओ) का ट्रांसफर कर दिया है. कसमार में पदस्थापित बीपीओ प्रमोद कुमार ठाकुर को पेटरवार, गोमिया के राकेश कुमार को बेरमो, चंद्रपुरा के मोहन आंनद मोहित को नावाडीह, चास के दीपक कुमार महतो को चंदनकियारी, जरीडीह के पवन कुमार गुप्ता को कसमार, चास के आशीष रंजन को जरीडीह, नावाडीह के सुमन कुमार को चंद्रपुरा, पेटरवार के पारस नाथ महतो को गोमिया व चंदनकियारी के बीपीओ शत्रुघ्न कुमार को चास प्रखंड में पदस्थापित किया है.

जेइ में इकबाल अंसारी को गोमिया से पेटरवार, विंदेश्वर मुर्मू को जरीडीह से कसमार, सुखदेव सोरेन को पेटरवार से कसमार, अनुराजन को चास से चंदनकियारी, आशीष कुमार को जरीडीह से चास, मनोरंजन को गोमिया से बेरमो, विपिन कुमार को चास से चंदनकियारी, कमाल अख्तर को चंद्रपुरा से नावाडीह, विश्वनाथ महतो को बेरमो से नावाडीह, कौशिक कत्यायन को चंदनकियारी से चास, बिट्टू कुमार को चास से चंदनकियारी, जतनलाल दास को चंदनकियारी से चास, परमेश्वर महतो को नावाडीह से चंद्रपुरा, अशोक सिंह चौधरी को चास से जरीडीह, राजकिशोर हांसदा को नावाडीह से चंद्रपुरा, बिनोद कुमार को चास से गोमिया, राजीव रंजन को चंद्रपुरा से नावाडीह, रोहित कुमार को नावाडीह से गोमिया व अभय कुमार को कसमार से चास प्रखंड भेजा गया है. डीसी ने स्थानांतरण ऑनलाइन इम्प्लाई ट्रांसफर सिस्टम के माध्यम से किया.

कई बार उठ चुकी थी स्थानांतरण की मांग : जिला अनुश्रवण समिति समेत अन्य बैठकों में जनप्रतिनिधियों ने बीपीओ व जेइ के स्थानांतरण की मांग उठा चुके थे. शिकायत पर मंत्री लुईस मरांडी ने इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मनरेगा में जेइ व बीपीओ की नियुक्ति आयुक्त स्तर से संविदा के आधार पर की गयी थी. इसलिए डीसी ने इस संबंध में आयुक्त से अनुमति मांगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें