Advertisement
आज भी नहीं छोड़ा जा सका पानी
तेनुघाट. मंगलवार को भी तेनु बोकारो नहर में पानी नहीं छोड़ा जा सका है. टूटान से 100 मीटर ऊपर बालू बांधकर पानी रोका गया था. टेस्ट करने के लिए मंगलवार को 2:30 बजे पानी छोड़ा गया, लेकिन जैसे ही टूटान की जगह पर पानी पहुंचा, जगह-जगह से लीक होने लगा. इसके बाद पानी को रोक […]
तेनुघाट. मंगलवार को भी तेनु बोकारो नहर में पानी नहीं छोड़ा जा सका है. टूटान से 100 मीटर ऊपर बालू बांधकर पानी रोका गया था. टेस्ट करने के लिए मंगलवार को 2:30 बजे पानी छोड़ा गया, लेकिन जैसे ही टूटान की जगह पर पानी पहुंचा, जगह-जगह से लीक होने लगा.
इसके बाद पानी को रोक दिया गया. जानकार सूत्रों का कहना है कि बीएसएल प्रबंधन को 35 मीटर चदरा से एक्वाडक्ट बनाना था, लेकिन मात्र 14 मीटर चदरा से उस एक्वाडक्ट को बनाया गया. जब पानी लीक करने लगा तो फिर से 6 मीटर बढ़ाकर चदरा से बनाया जा रहा है. तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एके झा का कहना है कि “जो एक्वाडक्ट है, वह दो तरह की बनावट में है. शुरू में पश्चिमी भाग है, वह कर्भ है और उसके बाद सीधा है, जहां मुड़ा हुआ और सीधा भाग ज्वाइंट होता है. वहां रबर सील देकर पैक किया जाता है. रबर सील पुराना होने के कारण वह खत्म हो चुका है.
नया रबर सील दिये बिना लीकेज का चांस ज्यादा रहेगा.” इस संबंध में गोमिया विधानसभा के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने कहा कि “पहले जब नहर टूटता था, तो सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरता था. अधिकारी सस्पेंड और बर्खास्त होते थे, लेकिन अब अगर यह टूटता है तो बिल्ली के भाग से सीकहर टूटने वाली कहावत चरितार्थ होती है.” मंगलवार को संध्या 5:00 बजे तेनुघाट बोकारो नहर का निरीक्षण करने डीडीसी बोकारो जुगनू मिंज व एसडीएम कुलदीप चौधरी आये और उन्होंने कई आवश्यक निर्देश दिये. टूटान पर बेरमो एसडीपीओ राज कुमार मेहता एवं तेनुघाट थाना प्रभारी विनोद कुमार कैंप किये हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement