Advertisement
ननि के सफाई कर्मियों को मिला बोनस
चास : चास नगर निगम की ओर से शुक्रवार को निगम के सफाई कर्मियों व चालकों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस दौरान प्रति कर्मी 1500 रुपये की दर से बोनस की राशि का भुगतान किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया : सफाई कर्मियों व चालकों को दुर्गा पूजा में बोनस […]
चास : चास नगर निगम की ओर से शुक्रवार को निगम के सफाई कर्मियों व चालकों के बीच बोनस का वितरण किया गया. इस दौरान प्रति कर्मी 1500 रुपये की दर से बोनस की राशि का भुगतान किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया : सफाई कर्मियों व चालकों को दुर्गा पूजा में बोनस नहीं दिया गया था. सभी को दीपावली के पूर्व बोनस राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया गया था. इसी क्रम में सभी सफाई कर्मियों व चालकों को दीपावली के पूर्व बोनस का भुगतान किया गया. मौके पर पार्षद प्रदीप शर्मा, सुमन राय, नगर प्रबंधक शबीर आलम आदि मौजूद थे.
20 लाभुकों को मिला चेक : निगम की ओर से शुक्रवार को शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने के लिए 20 लाभुकों के बीच अंतिम चेक प्रदान किया गया. मेयर भोलू पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार व पार्षद किशुन लाल गोप ने सभी लाभुकों के बीच घर घर घूमकर चेक वितरण किया. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने कहा : चास को 31 अक्तूबर तक ओडीएफसिटी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया.
निर्धारित समय के अंदर सभी लाभुक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करा लेंगे. अगर कोई भी लाभुक निर्धारित समय के अंदर निर्माण कार्य को पूरा नहीं किया तो प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. मौके पर नगर प्रबंधक हिमांशु मिश्रा, पार्षद प्रतिनिधि सुमन राय सहित अन्य निगम कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement