23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातम में बदला प्रीतिभोज का माहौल

दूल्हा के भाई समेत दो की मौत, दो जख्मी माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह स्थित पुल के पास हुई घटना बोकारो : चास के तारा नगर में बीती रात बहूभोज की खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब जब दूल्हे के भाई की मौत की सूचना मिली. राहुल शर्मा (20 वर्ष) व […]

दूल्हा के भाई समेत दो की मौत, दो जख्मी

माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह स्थित पुल के पास हुई घटना

बोकारो : चास के तारा नगर में बीती रात बहूभोज की खुशी का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब जब दूल्हे के भाई की मौत की सूचना मिली. राहुल शर्मा (20 वर्ष) व उसके मित्र पंकज कुमार (22 वर्ष) की मौत की सड़क दुर्घटना में माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह स्थित राष्ट्रीय उच्च पथ पर बने पुल के डायवर्सन के पास हुई है.

दुर्घटना में दो अन्य युवक को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 01 निवासी अविनाश कुमार व सेक्टर एक सी, आवास संख्या 1259 निवासी सौरभ सचदेवा भी जख्मी हुए हैं. जख्मी दोनों युवकों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. राहुल शर्मा चास के तारा नगर निवासी गिरिजा शर्मा का पुत्र है. गिरिजा के बड़े पुत्र गुड्डू शर्मा की शादी कुछ दिनों पूर्व हुई थी. शनिवार की रात तारा नगर में बहूभोज कार्यक्रम था.

मृतक के बड़े भाई गुड्डू शर्मा ने पुलिस को बताया : रात साढ़े ग्यारह बजे के आस-पास उसका छोटा भाई राहुल शर्मा आया. गुड्डू को बताया कि अपने एक दोस्त की बाइक से वह रेलवे स्टेशन एक दोस्त को छोड़ने जा रहा है. उसके साथ मित्र पंकज कुमार भी स्टेशन जा रहा है. एक घंटा के बाद राहुल के मोबाइल फोन से किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि सिवनडीह पुल के डायवर्सन के पास दुर्घटना का शिकार होकर राहुल पुल के नीचे गिरा हुआ है.

इसके बाद गुड्डू कुछ रिश्तेदारों को लेकर घटना स्थल की तरफ रवाना हो गया. पुल के नीचे राहुल व उसका मित्र पंकज कुमार जख्मी हालत में मिले. बाइक भी पास में क्षतिग्रस्त थी. तत्काल उन्हें बीजीएच लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस दुर्घटना में दो अन्य युवक भी जख्मी हुए हैं.

उन्हें पुलिस की गश्ती दल इलाज के लिए अस्पताल ले गयी है. घायल युवकों में अविनाश कुमार व सौरभ सचदेवा की हालत भी गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि रात के समय उक्त चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रेलवे स्टेशन के तरफ जा रहे थे. सभी युवक शराब के नशे में थे. इसी कारण बाइक काफी तेज गति में थी. सिवनडीह के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे चली गयी. दो युवकों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें