21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैमिकल फैक्टरी कर्मचारी के अपहरण का प्रयास

घटना स्थल पर पूछताछ करते सिटी डीएसपी. सेक्टर छह टीवी टावर मोड़ के पास छोड़ कर भाग गये अपराधी बोकारो : कोलकाता की एक कैमिकल फैक्टरी के कर्मचारी विनोद शर्मा को मंगलवार की शाम को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया. विनोद को चास मु. थाना क्षेत्र के पास तेलमच्चो पुल के निकट उनकी कार […]

घटना स्थल पर पूछताछ करते सिटी डीएसपी.

सेक्टर छह टीवी टावर मोड़ के पास छोड़ कर भाग गये अपराधी
बोकारो : कोलकाता की एक कैमिकल फैक्टरी के कर्मचारी विनोद शर्मा को मंगलवार की शाम को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया. विनोद को चास मु. थाना क्षेत्र के पास तेलमच्चो पुल के निकट उनकी कार से ही अगवा कर लिया. अगवा कर्मचारी को डरा-धमका कर अपराधी उन्हीं की कार से भतुवा के रास्ते सेक्टर 11 रेलवे क्रॉसिंग होते हुए सेक्टर छह की तरफ जा रहे थे. सेक्टर छह टीवी टावर मोड़ के पास लोगों की भीड़ देख कर विनोद शर्मा व उनकी कार का चालक शोर-गुल मचाने लगा.
इसके बाद अपराधी विनोद शर्मा व उनके चालक को कार में ही छोड़ कर भाग गये. घटना की सूचना पाकर सिटी डीएसपी अजय कुमार, सेक्टर छह थानेदार अरविंद कुमार सिंह व सेक्टर चार थानेदार आदित्य कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे. विनोद शर्मा से पूछताछ कर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही है.
धनबाद से कार बुक कर बोकारो आ रहे थे : सिटी डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि असम के गुवाहाटी निवासी विनोद शर्मा कोलकाता की एक कैमिकल फैक्टरी में मार्केटिंग का काम करते हैं. उक्त कैमिकल रोड बनाने के काम में उपयोग होता है.
कैमिकल फैक्टरी
कंपनी के प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए विनोद शर्मा कोलकाता से ट्रेन पकड़ कर मंगलवार की शाम धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतरे. धनबाद रेलवे स्टेशन पर उतर कर स्टेशन परिसर से एक इंडिगो कार बुक करा कर बोकारो आ रहे थे. उक्त कैमिकल की मार्केटिंग के लिये विनोद को इलेक्ट्रोस्टील व बोकारो इस्पात प्रबंधन से संपर्क करना था. तेलमच्चो पुल पार करते ही तेलमच्चो पेट्रोल पंप से आगे कार का अपहरण कर लिया.
ओवर टेक कर दिया वारदात को अंजाम : तेलमच्चो पेट्रोल पंप से आगे कार पर सवार चार अपराधी अचानक ओवर टेक कर आगे आये और विनोद के चालक को कार रोकने को विवश कर दिया. कार जैसे ही रूकी तीन अपराधी कार से उतर कर विनोद के इंडिगो में सवार हो गये. विनोद को कब्जा में लेकर तीन अपराधी उनकी कार में बैठ गये.
अपराधियों की कार उनके पीछे-पीछे आ रही थी. टीवी टावर मोड़ के पास कुछ लोगों की भीड़ देख कर विनोद व उनका चालक अपराधियों से भिड़ गया और शोर करने लगा. यह देख कर अपराधी डर गये. फलत: अपराधी विनोद को छोड़ कर अपनी कार में बैठ कर लौट गये. भागने के दौरान अपराधियों ने विनोद का मोबाइल फोन व चार हजार रुपया ले लिया. अपहरण के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
कैमिकल फैक्टरी के कर्मचारी को चार अपराधियों ने अपहरण करने का प्रयास किया था. कर्मचारी के विरोध के कारण अपराधी उन्हें टीवी टावर मोड़ के पास छोड़ कर भाग गये. अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. हर हाल में उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सिटी डीएसपी, अजय कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें