बालीडीह. पेटवार प्रखंड के दांतु स्थित भिडवाटांड़ निवासी 26 वर्षीय विनीत कुमार सिंह पिता जालिम सिंह की मौत शनिवार दिन के करीब डेढ़ बजे सदर अस्पताल में हो गयी. विनीत कुमार रांची जा रही जयनगर-रांची ट्रेन से सुबह करीब आठ बजे पुंदाग स्टेशन के पास गिर गया. लेकिन उसे दिन के पौने ग्यारह बजे बोकारो स्टेशन पहुंचाया गया. विनीत के सर के बायें भाग में चोट थी.
जिंदगी से खिलवाड़ : शनिवार सुबह आठ बजे पुंदाग रेलवे स्टेशन में ट्रेन से गिर कर घायल विनीत को पौने ग्यारह बजे बोकारो स्टेशन में आसनसोल बोकारो पेसैंजर से लाया गया. वहां कागजी प्रक्रिया पूरी कर साढ़े ग्यारह बजे सदर अस्पताल के लिए रवाना किया गया. सदर अस्पताल ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज के बजाय धनबाद रेफर कर दिया.
धनबाद भेजने के लिए साढ़े बारह बजे वापस बोकारो स्टेशन लाया गया. जानकारी के अनुसार एआरएम अवनिश ने बोकारो उपायुक्त से युवक के इलाज को लेकर बात की. डीसी के आश्वासन पर फिर से युवक को सदर अस्पताल भेजा गया. डेढ़ बजे सदर अस्पताल में विनीत ने अंतिम सांस ली.