उक्त बातें सीआइएसएफ बोकारो के उपमहानिरीक्षक श्रीकांत किशोर ने गुरुवार को कही. वह सेक्टर 03 स्थित इग्नू (इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय) बोकारो अध्ययन केंद्र में अभिप्रेरणा सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. केंद्र के समन्वयक हरेंद्र नाथ चौबे ने कहा कि इग्नू का सर्टिफिकेट विदेशों में भी मान्य है.
कार्यक्रम की शुरुआत रूमा सिंह, जया मिश्रा, सरोज पांडेय, निधि शेखर, पुष्पलता, भाव्या गौतम व गीता ने गणेश वंदना से की. संचालन हिंदी परामर्शदात्री डॉ लता कुमारी ने किया. मौके पर एसके शर्मा, डॉ पीएल वर्णवाल, राजुल हरकेरन, एसके त्रिपाठी, डॉ राजदुलारी, डॉ आरएस पाठक, डॉ केएन भारती, डॉ एसडी पांडेय, डॉ बीके सिंह, केके मिश्रा, कुमार रवि, उदय कुमार, सरिता, अल्पना, चंदन तिवारी, उमंग सिंह, देवशंकर, धीरज कुमार आदि मौजूद थे.