Advertisement
इलेक्ट्रोस्टील कर्मी को गोली मारी
सेक्टर नौ में घटी घटना मनोज सिंह की जांघ के आर-पार हो गयी गोली बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 515 निवासी मनोज सिंह को रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात हमलावरों ने स्ट्रीट संख्या 36 में गोली मार दी. गोली मनोज के जांघ को छेद […]
सेक्टर नौ में घटी घटना
मनोज सिंह की जांघ के आर-पार हो गयी गोली
बोकारो : हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ स्ट्रीट संख्या 35, आवास संख्या 515 निवासी मनोज सिंह को रविवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात हमलावरों ने स्ट्रीट संख्या 36 में गोली मार दी. गोली मनोज के जांघ को छेद कर बाहर निकल गयी है. उन्हें बीजीएच में भरती कराया गया है.
मनोज इलेक्ट्रो स्टील में काम करता है. सिटी डीएसपी अजय कुमार पुलिस बल के साथ बीजीएच पहुंचे और मनोज की पत्नी से पूछताछ की. उसकी पत्नी से पूछताछ में पता चला है कि चीरा चास में जमीन विवाद के कारण यह घटना हुई. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के पीछे संजय दत्त मनोज भालोटिया और संजय चौधरी का नाम भी सामने आ रहा है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.
सेक्टर 4 थाना प्रभारी और हरला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिले की सीमा को सील कर छापेमारी की जा रही है. चीरा चास में 10 सितंबर को जमीन की नापी हुई थी. उसके बाद 12 सितंबर को मनोज सिंह को रोटरी चास के संरक्षक की शिकायत पर केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया था जेल से वापस आने के बाद हमलावरों ने उन पर जान लेवा हमला कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement