Advertisement
मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान शुरू
बोकारो: चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 के लिए प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूरा करने वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. साथ ही सूची से नाम हटवाने और अन्य संशोधन भी किये जायेंगे. यह […]
बोकारो: चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 के लिए प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है. एक जनवरी 2017 को 18 वर्ष पूरा करने वाले नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा. साथ ही सूची से नाम हटवाने और अन्य संशोधन भी किये जायेंगे. यह बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही.
उन्होंने बताया कि 13 नवंबर तक मतदाता सूची में सुधार के लिए दावा व आपत्ति निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) या संबंधित अधिकारियों के पास जमा कराया जा सकता है. 20 अक्तूबर से 10 नवंबर तक मतदाता सूची के भागों व अनुभागों का ग्राम सभा या स्थानीय निकाय स्तर पर नामों का सत्यापन किया जायेगा. 23 अक्तूबर से 13 नवंबर तक राजनीतिक दलों के बूथ लेबल एजेंट व अन्य माध्यमों से दावा तथा आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलेगा. इसका निष्पादन तीन दिसंबर तक कर देना है.
16 जनवरी को होगा सूची का अंतिम प्रकाशन
दो जनवरी 2017 तक डाटा बेस का अद्यतन, मतदाता सूची में फोटो समाहित करना व कंट्रोल टेबल का अद्यतन के साथ अनुपुरक सूचियों का मुद्रण कराया जायेगा. इसके बाद 16 जनवरी 2017 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.
डीसी ने की दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
डीसी ने आम नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की. उन्होंने राजनीतिक दलों से आम नागरिकों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार कराने का भी अनुरोध किया. उन्होंने इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement