बुधवार को बोकारो थर्मल के डीवीसी अस्पताल से सभी को बीजीएच भेजा गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मजदूरों को भरती नहीं लिया. बाद में तीनों को केएम मेमोरियल अस्पताल चास में भरती कराया गया. घायल मजदूरों के परिजनों का कहना था कि उक्त अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं होने के कारण गुरुवार को उन्हें बीजीएच में लाकर भर्ती कराया. ज्ञात हो कि बुधवार को प्लांट में करंट से एक इंजीनियर समेत तीन ठेकार मजदूर झुलस गये थे.
Advertisement
झुलसे तीनों मजदूरों को बीजीएच में कराया भरती
बोकारो थर्मल: डीवीसी बोकारो थर्मल बी पावर प्लांट में बुधवार को कंबाइंड ऐश स्लरी डिस्पोजल सिस्टम में बस क्लियरेंस मेंटेनेंस के कार्य के दौरान करंट से झुलसे योगेश कुमार इंटरप्राइजेज के तीन ठेका मजदूर संजीव गिरि, गोविंद प्रजापति व बलदेव प्रजापति को गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच में भरती कराया गया है. बुधवार […]
बोकारो थर्मल: डीवीसी बोकारो थर्मल बी पावर प्लांट में बुधवार को कंबाइंड ऐश स्लरी डिस्पोजल सिस्टम में बस क्लियरेंस मेंटेनेंस के कार्य के दौरान करंट से झुलसे योगेश कुमार इंटरप्राइजेज के तीन ठेका मजदूर संजीव गिरि, गोविंद प्रजापति व बलदेव प्रजापति को गुरुवार को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच में भरती कराया गया है.
कमेटी से जांच कराने की मांग : भाकपा के सचिव व यूसीडब्ल्यूयू के अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बीटीपीएस को प्रोजेक्ट हेड से घटना की जांच कमेटी गठित कर कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. कहा : चालू लाइन में कैसे मजदूरों से काम कराया जा रहा था.
दूसरे दिन हरकत में आया प्रबंधन
इधर, घटना से संबंधित समाचार छपने के बाद गुरुवार को दूसरे दिन डीवीसी प्रबंधन हरकत में आया. प्रबंधन ने बोकारो थर्मल से इंजीनियरों की एक टीम को बोकारो भेजा और घायल मजदूरों का बेहतर इलाज के लिए बीजीएच में भरती करवाया. टीम में वरीय मंडल अभियंता पीके झा, कार्यपालक अभियंता शंभु पोद्दार एवं सहायक अभियंता मो फहीम शामिल थे. अधिकारियों ने घायल मजदूरों का हालचाल भी जाना.
जांच करने बीटीपीएस पहुंचे फैक्टरी इंस्पेक्टर
इधर, बोकारो से फैक्टरी इंस्पेक्टर गोपाल कुमार घटना की जांच के लिए गुरुवार को बोकारो थर्मल प्लांट पहुंचे. उन्होंने’ए’ प्लांट के मुख्य अभियंता सह प्रभारी प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार, बी प्लांट के डिप्टी चीफ सह प्रभारी मुख्य अभियंता एनके चौधरी, डिप्टी चीफ अभय श्रीवास्तव से घटना की जानकारी ली. घटनास्थल का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement