Advertisement
पुलिस-प्रशासन ने ली राहत की सांस
नवरात्र व मुहर्रम जिले में शांतिपूर्ण ढंग मनाया गया. पिछली वारदात से चौकस प्रशासन की चुस्ती काम आयी. डीसी व एसपी खुद मुहर्रम को लेकर रीतुडीह में बने मिनी कंट्रोल रूम में डटे रहे. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगहबानी ने अपना रंग दिखाया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं होने […]
नवरात्र व मुहर्रम जिले में शांतिपूर्ण ढंग मनाया गया. पिछली वारदात से चौकस प्रशासन की चुस्ती काम आयी. डीसी व एसपी खुद मुहर्रम को लेकर रीतुडीह में बने मिनी कंट्रोल रूम में डटे रहे. सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे से निगहबानी ने अपना रंग दिखाया. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं होने से प्रशासन व पुलिस ने राहत की सांस ली.
बोकारो: जिला प्रशासन की मुस्तैदी के कारण दुर्गापूजा के बाद मुहर्रम भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. बोकारो डीसी राय महिमापत रे व एसपी वाइएस रमेश बुधवार के सुबह से ही मुहर्रम को लेकर रीतुडीह में बने मिनी कंट्रोल रूम में डटे रहे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को दुर्गापूजा विसर्जन कराने में लगाया था. अधिकारी द्वय लगातार प्रतिमा विसर्जन की मॉनीटरिंग में लगे रहे. जहां प्रतिमा विसर्जित नहीं हुई थी वहां वे खुद विसर्जन की कार्रवाई करते रहे.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती : डीसी-एसपी ने दुर्गापूजा के अलावे मुहर्रम के लिए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों के अलावे संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल को तैनात किया था. दूसरी ओर सीसीटीवी कैमरे के अलावे ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. दिन में जब मुहर्रम का जुलूस निकला तो एसपी ने खुद सीसीटीवी कैमरे के मॉनीटर के पास बैठ गये व कार्यकलाप की मॉनीटरिंग स्वयं करने लगे.
टीम वर्क व जन सहयोग को दिया श्रेय
पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस के अलावे खुफिया विभाग आदि ने समन्वय के साथ काफी मेहनत की थी. पिछले 12 दिनों से प्रशासन अपनी पूरी ताकत के साथ व्यवस्था में जुटा हुआ था. बोकारो डीसी ने कहा : पुलिस प्रशासन के अलावे अन्य सभी सक्रिय विंग ने काफी मेहनत की. पूजा कमेटी व मुहर्रम कमेटी के सभी लोगों ने काफी सहयोग किया. उन्होंने कहा : आम जन ने भी काफी सहयोग किया. एसपी वाइएस रमेश ने कहा : अच्छे टीम वर्क के कारण सब कुछ व्यवस्थित रहा. चुस्ती के कारण ही चेन स्नैचिंग, ट्रैफिक डिसऑर्डर जैसी कोई भी समस्या नहीं आयी. उन्होंने पूरी पुलिस फोर्स को इस कार्य के लिए बधाई दी.
दो दंडाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने लघु सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अरुण कुमार व इसी विभाग के प्राक्कलन पदाधिकारी भास्कर प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा है. दुर्गा पूजा को लेकर इनकी प्रतिनियुक्ति बतौर दंडाधिकारी नया मोड़ चौक और दुंदीबाग में की गयी थी. जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्थल पर दोनों अधिकारी नहीं पाये गये थे. डीसी ने जांच दल की रिपोर्ट पर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement