19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धालुओं ने की मां दुर्गा रूपी कन्याओं की पूजा

बोकारो: बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकारी तंत्र की नहीं है, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को इसके लिए आगे आने की जरूरत है. महिला सशक्तिकरण से पहले बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना ज्यादा आवश्यक है. उक्त बातें पंडित गौरी शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव […]

बोकारो: बालिकाओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाने की जिम्मेदारी सिर्फ सरकारी तंत्र की नहीं है, बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक को इसके लिए आगे आने की जरूरत है. महिला सशक्तिकरण से पहले बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य करना ज्यादा आवश्यक है. उक्त बातें पंडित गौरी शंकर ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के महासचिव शशिभूषण ओझा मुकुल ने कही. वह शनिवार को ट्रस्ट की ओर से बीएसएल एलएच स्थित दुर्गा पूजा पंडाल प्रांगण में आयोजित कन्या सम्मान उत्सव में बोल रहे थे.

इस दौरान ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और बोकारो विधायक बिरंची नारायण व उनकी पत्नी नीना नारायण ने माता की विधि-विधान से पूजा-अर्चना व शृंगार के बाद कन्या पूजन किया गया. 108 कन्याओं को देवी के रूप में सजा कर तिलक व आलता लगाते हुए पूजा की गयी. साथ ही कन्या भोज के बाद कन्याओं को उपहार भी दिया गया.

मौके पर अनिता ओझा, सुरेंद्र पांडेय, मदन मोहन त्रिपाठी, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण नायक, विजय झा, संतोष कुमार, भाजपा हरला मंडल अध्यक्ष योगेंद्र कुमार, ललन चौधरी, विनिता दास, टीपी सिंह, विष्णु शंकर मिश्रा, एके त्रिपाठी, सुशीला झा, अखिलेश ओझा, अभय उर्फ गोलू, तारकेश्वर गुप्ता, रवि गुप्ता, रघुवर प्रसाद आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें