बोकारो: नव्य मानवता वादी शिक्षा समिति काशी झरिया बोकारो की ओर से गुरुवार को पुंडरू रोड, कुशमा व मामरकुदर में नव्य मानवता वादी प्राकृतिक स्कूल खुला. उद्घाटन चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक ने किया.
विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रबला व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश रंजन व राणा ने संयुक्त रूप से कहा कि इस क्षेत्र में स्कूल खुलने से यहां के बच्चे लाभान्वित होंगे.
मौके पर अनीता देवी, करन गोराई, गुरुकुल की कल्याणी, रानी, निशा, दीपशिखा, खुशबू, आंचल, सोनिया, लक्ष्मी, आशा, नील कमल, चंद्र भूषण, मलय, बप्पी, अमित आदि उपस्थित थे.