28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक के बल पर बंधक बनाकर लाखों की लूट

नावाडीह. स्थानीय थाना के सीमावर्ती क्षेत्र परसबनी पंचायत के बेलियाटांड़ में रविवार की देर रात 12 -14 अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक घर से लाखों की लूट कर ली. अपराधियों ने अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मी टेकलाल महतो के परिजनों को बंधक बनाकर कर पचास हजार नगदी समेत सोने-चांदी के लाखों के जेवरात […]

नावाडीह. स्थानीय थाना के सीमावर्ती क्षेत्र परसबनी पंचायत के बेलियाटांड़ में रविवार की देर रात 12 -14 अज्ञात अपराधियों ने बंदूक की नोक पर एक घर से लाखों की लूट कर ली. अपराधियों ने अवकाश प्राप्त रेलवे कर्मी टेकलाल महतो के परिजनों को बंधक बनाकर कर पचास हजार नगदी समेत सोने-चांदी के लाखों के जेवरात लूट लिये. शोर करने पर पड़ोसी की 18 वर्षीय पुत्री को रॉड से वार कर सर फोड़ दिया.

सूचना मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी रामजी राय, एसआइ विश्वनाथ उरांव सदलबल पहुंचकर मामले की पड़ताल की. समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

हिंसक थे अपराधी : उन्होंने बताया कि 30-35 वर्ष के 12-14 अपराधी थे. सभी ने चेहरे को ढंक रखा था. सभी फुल पैंट शर्ट व जूता पहने हुए थे. वे आपस में टूटी-फूटी हिंदी व खोरठा भाषा का प्रयोग कर रहे थे. चार लोगों के पास बंदूक तथा दो के पास बड़े चाकू व दो के हाथ में लोहे का रॉड थे. लूटपाट के दौरान दूसरे कमरे में सो रही भगीरथ महतो की पुत्री पिंकी कुमारी व पड़ोसी दिनेश्वर महतो की 18 वर्षीया पुत्री ललिता कुमारी ने आशंका होने पर हो-हल्ला मचाना शुरू कर दिया. नतीजतन आक्रोशित अपराधियों ने ललिता पर रॉड से वार कर सर फोड़ दिया. वह लहूलुहान हो गयी. युवती डीवीसी अस्पताल चंद्रपुरा में इलाजरत है. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें