हेल्थ मार्च में शामिल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीसी, एसडीएम व अन्य
Advertisement
स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ देश : प्रधान न्यायाधीश
हेल्थ मार्च में शामिल प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीसी, एसडीएम व अन्य व्यवहार न्यायालय से बोकारो परिसदन तक निकला हेल्थ मार्च बोकारो : व्यवहार न्यायालय व जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हेल्थ मार्च निकाला गया. यह मार्च व्यवहार न्यायालय बोकारो से निकला और परिसदन बोकारो पहुंचा. हेल्थ मार्च का नेतृत्व […]
व्यवहार न्यायालय से बोकारो परिसदन तक निकला हेल्थ मार्च
बोकारो : व्यवहार न्यायालय व जिला प्रशासन बोकारो के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हेल्थ मार्च निकाला गया. यह मार्च व्यवहार न्यायालय बोकारो से निकला और परिसदन बोकारो पहुंचा. हेल्थ मार्च का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद व उपायुक्त राय महिमापत रे ने किया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि हेल्थ मार्च का उद्देश्य स्वास्थ्य के प्रति लोगों जागरूक करना है. व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी जिला, राज्य व देश स्वस्थ रहेगा.
उपायुक्त ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. स्वच्छ मन से ही आम जनता की सेवा की जा सकती है. इसलिए मन की शांति बनायें रखने के लिए स्वस्थ रहना जरूरी है. उन्होंने लोगों से रोज व्यायाम करने की अपील की. हेल्थ मार्च में उप विकास आयुक्त रामलखन प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि रंजन, डीएसपी सिटी अजय कुमार, व्यवहार न्यायालय के अन्य न्यायाधीश, रजिस्टार, जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी सहित काफी संख्या में कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement