24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में आज रखी जायेगी इस्कॉन मंदिर की नींव

बोकारो. इंटरनेशल सोसाइटी फॉर कृष्णा कनसिक्वेंनशेस (इस्कॉन) बोकारो में कृष्णा मंदिर बनायेगा. सेक्टर 01 स्थित हंस मंडप के पीछे मंदिर बनेगा. फिलहाल मंदिर को अस्थायी तौर पर बनाया जायेगा. यह बात इस्कॉन-मुंबई के प्रतिनिधि जगन्नाथ दरजी ने शुक्रवार को बतायी. श्री दरजी सेक्टर एक स्थित होटल हंस रिजेंसी में प्रेस से बात कर रहे थे. […]

बोकारो. इंटरनेशल सोसाइटी फॉर कृष्णा कनसिक्वेंनशेस (इस्कॉन) बोकारो में कृष्णा मंदिर बनायेगा. सेक्टर 01 स्थित हंस मंडप के पीछे मंदिर बनेगा. फिलहाल मंदिर को अस्थायी तौर पर बनाया जायेगा. यह बात इस्कॉन-मुंबई के प्रतिनिधि जगन्नाथ दरजी ने शुक्रवार को बतायी. श्री दरजी सेक्टर एक स्थित होटल हंस रिजेंसी में प्रेस से बात कर रहे थे.

श्री दरजी ने बताया : मंदिर की नींव एक अक्तूबर को रखी जायेगी. स्थापना समारोह हंस मंडप-एक में होगा. समारोह में महाभिषेक, कीर्तन, कृष्ण कथा, प्रसाद वितरण व महाआरती होगी.

गरीब बच्चों को कराया जायेगा भोजन : श्री दरजी ने कहा : मंदिर की नींव रखे जाने के साथ ही इस्कॉन की सामाजिक कार्य भी शुरू हो जायेगा. पहले दौर में गरीब बच्चों को मुफ्त भोजन कराया जायेगा. साथ ही हरिनाम, कथा, कीर्तन, भागवत गीता आधारित कार्यक्रम होगा. समय के साथ इस्कॉन शहर में अस्पताल व स्कूल भी खोला जायेगा. कहा : इस्कॉन का मकसद भगवान श्री कृष्ण को केंद्र में रख कर मानव सेवा करना है. हंस रिजेंसी के संचालक हीरालाल गुप्ता ने कहा : झारखंड नक्सलवाद से त्रस्त है. नक्सलवाद को अध्यात्म से ही खत्म किया जा सकता है. फिलहाल 100 गुणा 40 फुट के क्षेत्रफल में मंदिर में बनेगा. भविष्य में जगह उपलब्ध होने पर भव्य व विशाल मंदिर का निर्माण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें