28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो को लगा ”दिल” का रोग

बोकारो : बोकारो में हृदय रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. इसका कारण जीवन के तौर तरीकों में हो रहे बदलाव मुख्य है. इससे हाइपर टेंशन व डायबिटिज की बीमारी अधिक हो रही है. एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी के अनुसार बदलता लाइफ स्टाइल सीधे हृदय पर प्रभाव डाल […]

बोकारो : बोकारो में हृदय रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है. इसका कारण जीवन के तौर तरीकों में हो रहे बदलाव मुख्य है. इससे हाइपर टेंशन व डायबिटिज की बीमारी अधिक हो रही है. एनसीडी की नोडल पदाधिकारी डॉ राजश्री रानी के अनुसार बदलता लाइफ स्टाइल सीधे हृदय पर प्रभाव डाल रहा है. पिछले पांच माह (अप्रैल 2016 से अगस्त 2016 तक) की स्क्रीनिंग काफी चौकाने वाले हैं. एनसीडी की ओर से कुल 12 हजार 891 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी. इसमें डायबिटिज के 632 व हाइपरटेंशन के 292 मरीज हैं. साथ ही हाइपरटेंशन व डायबिटिज से ग्रसित लोगों की संख्या 155 है. महिलाओं व पुरुषों की संख्या लगभग बराबर है.
बीजीएच में हर साल 300 नये हृदय रोगी की जांच : डॉ रानी के अनुसार जिले भर के सरकारी अस्पताल व बोकारो जेनरल अस्पताल में ओपीडी में (एक दिन बीच कर) आने वाले मरीजों की संख्या 40 से 45 होती है. पुराने केस की संख्या 40 से 50 (एक दिन बीच) तक पहुंचती है. हर माह लगभग 650 नये हृदय रोगी बोकारो में बन रहे हैं. इसमें सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या अधिक होती है. बोकारो जेनरल अस्पताल में हर माह 25 नये रोगी इलाज कराते हैं. प्रति वर्ष 300 नये रोगी की जांच बीजीएच में होती है. रूटीन मरीजों की संख्या भी सैकड़ों में है. बीजीएच में हृदय रोग से पीड़ित मरीजों की जांच डॉ सतीश कुमार व डॉ विभूति करते हैं.
बोकारो में एक भी नहीं हार्ट चिकित्सक : बोकारो सहित धनबाद में एक भी दिल की बीमारियों का विशेषज्ञ (डीएम कार्डियोलॉजिस्ट) नहीं है. हार्ट विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज के लिए हर माह दर्जनों की संख्या में लोगों को रांची, कोलकाता सहित अन्य शहरों की ओर रुख करना पड़ता है. हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों का वेतन अधिक होता है. ऐसे में निजी अस्पताल हृदय रोग विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं रख पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें