कसमार : कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के मसरीडीह निवासी भादु मांझी ने अपनी बेटी शुकरमुनि कुमारी को जान मारने का आरोप अपने दामाद पर लगाया है़ भादु मांझी ने कसमार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पुलिस आरोपी दामाद परमेश्वर मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ भादु मांझी के आवेदन के अनुसार, उसकी बेटी शुकरमुनि की शादी तीन वर्ष पूर्व कसमार थाना के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत मेढ़ा गांव के तुंबाडांड़ी टोला निवासी मोहन मांझी के पुत्र परमेश्वर मांझी के साथ हुई थी़ शादी के बाद से ही दामाद उसकी बेटी को हमेशा मारपीट करता था़
16 सितंबर को शुकरमुनि को विदा कराकर परमेश्वर ले गया था़ उसी दिन से उसकी बेटी गायब है तथा उसके दामाद ने फोन पर यह खबर दी कि 16 सितंबर को घर लाने के दौरान शुकरमुनि के साथ मारपीट की थी़ इसके बाद वह कहीं भाग गयी है़ काफी खोजबीन के बाद भी शुकरमुनि का पता नहीं चला़ अचानक 23 सितंबर को परमेश्वर मांझी दो साल के अपने बच्चे को उसके यहां छोड़ कर जाने लगा तो दामाद पर संदेह हुआ़ इसी बीच 24 सितंबर को गांव के लोगों को बुलाकर जब दामाद से बेटी के गायब होने के बारे में कड़ाई से पूछताछ की तो उसने यह स्वीकार किया कि उसने शुकरमुनि को जान से मार दिया है़ पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है़