मतदान पर्ची लेते मतदाता अधिकारी और क्लब के बाहर मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी.
Advertisement
बोकारो क्लब लि. के चुनाव को लेकर रही गहमागहमी
मतदान पर्ची लेते मतदाता अधिकारी और क्लब के बाहर मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी. डायरेक्टर के सात पदों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में 1222 बीएसएल अधिकारियों और अन्य 155 अधिकारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग शांतिपूर्ण रहा चुनाव बोकारो : बोकारो क्लब लिमिटेड का द्वि-वार्षिक चुनाव रविवार को सेक्टर पांच स्थित क्लब प्रांगण […]
डायरेक्टर के सात पदों के लिए 18 प्रत्याशी मैदान में
1222 बीएसएल अधिकारियों और अन्य 155 अधिकारियों ने किया मताधिकार का प्रयोग
शांतिपूर्ण रहा चुनाव
बोकारो : बोकारो क्लब लिमिटेड का द्वि-वार्षिक चुनाव रविवार को सेक्टर पांच स्थित क्लब प्रांगण में हुआ. नौ पदों के लिए मैदान में उतरे कुल 23 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले गये. बीएसएल के लगभग 1222 व अन्य 155 अधिकारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
निर्वाचन पदाधिकारी बीएसएल के डीजीएम आइ विक्टर ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. चुनाव में अधिकारियों को मतदान करने के लिए अपना गेट पास साथ लाना था. चुनाव को लेकर बोकारो क्लब प्रांगण में दिन भर बीएसएल अधिकारियों की गहमागहमी रही. मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी मतदाताओं से अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे.
डायरेक्टर पद के प्रत्याशी : सुरेश प्रसाद, मो तसनीम सलाम, जीवन दास, संजय सिन्हा, बारी लता मुखर्जी, भवर सिंह, जीन रजक, डॉ जयनाथ कुमार, एसएम ठाकुर, ऋषिकांत गुप्ता, रंजीत कुमार, संदीप कुमार तुरी, अनिश कुमार गुप्ता, धीरज कुमार चौधरी, सच्चिदानंद मिश्रा, पंकज कुमार, अमित आनंद व धनंजय कुमार.
महासचिव पद के प्रत्याशी : आरएन विश्वाल, विनय आनंद व जितेंद्र जायसवाल.
कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी : अशोक व जितेंद्र.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement