कसमार : कसमार और जरीडीह प्रखंड के सुदूर गांवों में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों के उत्पात को देखते हुए वन विभाग ने हाथी भगाने वाले दल को सक्रिय कर दिया है़ पेटरवार रेंजर अरुण कुमार के दिश-निर्देश पर दल जंगली हाथियों को घने जंगल की ओर खदेड़ने में जुटा है़ शुक्रवार की रात को मुरहुलसूदी पंचायत के पाड़ी गांव में एक जंगली हाथी घुस गया़
इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी़ पाड़ी निवासी वन सुरक्षा समिति के गंगाधर महतो की सूचना पर हाथी भगाने वाले दल के सदस्य तुरंत मौके पर पहुंचे और मशाल, पटाखा आदि के सहारे जंगली हाथी को घने जंगल में खदेड़ दिया. दल में रितेश बहादुर, सुधीरचंद्र महतो, अर्जुन महतो, सुबलाल महतो, ठाकुरदास महतो, नेहरू महतो, धीरेंद्र महतो, अजीत कुमार महतो, हरिपद महतो, संतोष महतो, रंजीत महतो शामिल है़ं