बोकारो : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी की ओर से शनिवार को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया. ब्लड प्रेशर, बच्चों का हृदय रोग, हड्डी रोग, सुगर समेत कई रोग की जांच व बचने का उपाय बताये गये. 500 से अधिक लोगों की जांच की गयी. साधारण जांच के अलावा इक्को व इसीजी आदि भी की गयी. शिविर मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के सहयोग से सेक्टर 04 स्थित रोटरी बोकारो प्ले स्कूल में लगाया गया. मिशन अस्पताल के चेयरमेन डॉ सत्यजीत बोस ने कहा : सिर्फ जांच कर रोग बताने से समस्या का समाधान नहीं होता.
समाधान के लिए इलाज जरूरी है. टेस्ट में पॉजीटिव पाये जाने वाले मरीजों का इलाज दुर्गापुर स्थित अस्पताल में किया जायेगा. उन्होंने कहा : वैसे मरीज जो बीपीएल के दायरे में आते हैं या जिनकी वार्षिक आय 70 हजार से कम है, उनका इलाज मुफ्त में किया जायेगा. क्लब के अध्यक्ष डॉ जॉन ल्यू ने कहा : क्लब का ध्येय समाज की सेवा करना है. रोग से समाज को बचाने के लिए क्लब ऐसे आयोजन करेगा. इससे पहले सिविल सर्जन बोकारो डॉ सोबान मुर्मू ने किया.
कहा : बोकारो को रोगमुक्त बनाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं. डॉ सत्यजीत दास, डॉ दीपक कुमार, डॉ हेमंत मुखर्जी, डॉ अरिफुल इस्लाम, डॉ देवाशीष चटर्जी, डॉ वपादित्य मंडल, डॉ तीर्थ मुखर्जी, क्लब के सचिव प्रदीप रे, डॉ अनिंदा मंडल, विवेक कक्कड़, अशोक तनेजा, सुरेंद्र सिंह साहनी, अशोक जैन, हरपाल सिंह, राहुल, अमृत महतो, राजदीप आदि मौजूद थे.