11वें दिन विजयादशमी मनायी जायेगी. एक अक्तूबर को पहली नवरात्र है. आदि शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की अाराधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. द्वितीया की तिथि दो दिनों तक रहने के कारण नवरात्र दस दिनों तक चलेगा. 16 सालों बाद ऐसा अवसर आया है. इसलिए इस बार शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. नवरात्र नौ दिन के बजाय दस दिनों का होगा.
Advertisement
शारदीय नवरात्र : 16 साल बाद 10 नवरात्रों का योग
बोकारो: वैसे तो हर साल नवरात्र के माह में कोई न कोई दिन घटने बढ़ने के कारण आठ या नौ दिन का नवरात्र होता है. लेकिन, साल 2016 में यानी 16 साल बाद एक ऐसा संयोग बना है जिसके चलते इस बार 10 दिनों का नवरात्र हो रहा है. एक से लेकर 10 अक्तूबर तक […]
बोकारो: वैसे तो हर साल नवरात्र के माह में कोई न कोई दिन घटने बढ़ने के कारण आठ या नौ दिन का नवरात्र होता है. लेकिन, साल 2016 में यानी 16 साल बाद एक ऐसा संयोग बना है जिसके चलते इस बार 10 दिनों का नवरात्र हो रहा है. एक से लेकर 10 अक्तूबर तक नवरात्र मनाया जायेगा.
11वें दिन विजयादशमी मनायी जायेगी. एक अक्तूबर को पहली नवरात्र है. आदि शक्ति की अधिष्ठात्री मां दुर्गा की अाराधना का अनुष्ठान शारदीय नवरात्र इस बार दस दिनों का होगा. द्वितीया की तिथि दो दिनों तक रहने के कारण नवरात्र दस दिनों तक चलेगा. 16 सालों बाद ऐसा अवसर आया है. इसलिए इस बार शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है. नवरात्र नौ दिन के बजाय दस दिनों का होगा.
शारदीय नवरात्र पूजन तिथि व कार्यक्रम
नवरात्र तारीख दिन
प्रतिपदा 1 अक्तूबर शनिवार
द्वितीया 2 अक्तूबर रविवार
द्वितीया 3 अक्तूबर सोमवार
तृतीया 4 अक्तूबर मंगलवार
चतुर्थी 5 अक्तूबर बुधवार
पंचमी 6 अक्तूबर गुरूवार
षष्ठी 7 अक्तूबर शुक्रवार
सप्तमी 8 अक्तूबर शनिवार
अष्टमी 9 अक्तूबर रविवार
नवमी 10 अक्तूबर सोमवार
दशमी 11 अक्तूबर मंगलवार
नवरात्र का बढ़ना शुभ
यह शुभ संयोग 16 साल बाद बना है. नवरात्र का बढ़ना शुभ है. एक अक्तूबर शनिवार से नवरात्र की शुरुआत हो रही है. ज्योतिषाचार्य की मानें तो शुभ संयोग बनने से व्यापारियों व किसानों के धन में वृद्धि होगी. नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूप शैलपुत्री, बह्मचारिणी, चंद्र घंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी व सिद्धिदात्री की पूजा होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement