Advertisement
पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
चास : आठ सूत्री की मांगों के समर्थन में जिले के पारा शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस कारण जिले के करीब तीन सौ नव प्राथमिक विद्यालय व करीब एक सौ से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शैक्षणिक कार्य पर असर पड़ा है. फिलहाल चास, चंदनकियारी, पेटरवार, नावाडीह प्रखंड क्षेत्रों में […]
चास : आठ सूत्री की मांगों के समर्थन में जिले के पारा शिक्षक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इस कारण जिले के करीब तीन सौ नव प्राथमिक विद्यालय व करीब एक सौ से अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शैक्षणिक कार्य पर असर पड़ा है. फिलहाल चास, चंदनकियारी, पेटरवार, नावाडीह प्रखंड क्षेत्रों में पारा शिक्षकों की हड़ताल का असर विद्यालयों में पठन-पाठन कार्य पर दिख रहा है. शेष प्रखंडों में हड़ताल के आंशिक असर की सूचना है. गौरतलब है कि झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के आह्वान पर जिले के पारा शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये है. जबकि पारा शिक्षक संघ का दूसरा गुट हड़ताल से खुद को दूर रखे हुए है.
जिले में 3749 कार्यरत है पारा शिक्षक : जिले के 1700 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में 3749 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. साथ ही जिले में 881 नव प्राथमिक विद्यालय कार्यरत है. तीन सौ से अधिक नव प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित है. साथ ही एक सौ अधिक प्राथमिक व मध्य विद्यालय भी प्रभावित है.
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ शाखा जिला बोकारो के जिलाध्यक्ष नारायण चंद्र महथा ने बताया कि जिले के 80 फीसदी पारा शिक्षक पर हैं.
वीआरपी व सीआरपी दिया धरना : झारखंड प्रदेश बीआरपी व सीआरपी महासंघ के आह्वान पर जिले के सीआरपी व बीआरपी सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. वहीं महासंघ जिला शाखा बोकारो की ओर से शिक्षा परियोजना कार्यालय बोकारो के समक्ष धरना दिया गया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. इसके पूर्व 17 सितंबर को अपनी मांगों के समर्थन में महासंघ की ओर से चास गरगा चेक पोस्ट से डीएसइ कार्यालय तक मशाल जुलूस निकाला गया. जिलाध्यक्ष सागर लाल महथा ने कहा : सरकार की कथनी-करनी में सीआरपी व बीआरपी काफी सुविधा दी जा रही है. मौके पर सतीश कुमार पाल, अंबरीश कुमार पोद्दार, कुमारेश झा, हासिम रजा, किरीटी चंद्र शर्मा, आशिष कुमार शर्मा, विक्रम महथा, भगवान दास नायक, शहाबुद्दीन अंसारी, महादेव महतो, सुभाष चंद्र पाठक, ठाकुर देव महतो, विभा कुमारी, मधुलता कुमारी, प्रभा कुमारी आदि मौजूद थे.
शिक्षा परियोजना कर्मी पांचवें दिन भी हड़ताल पर : शिक्षा परियोजना कर्मी सोमवार को पांचवें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे. वहीं मांगों के समर्थन में शिक्षा परियोजना कर्मी संघ जिला शाखा बोकारो की ओर से परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. मौके पर संघ अध्यक्ष सह एडीपीओ ज्योति खल्को, एपीओ अनुप कुमार मेहता, इरफान अंसारी, अजय ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डीएसई ने कहा, हड़ताल का कोई असर नहीं : जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी ने बताया : पारा शिक्षकों को हड़ताल पर चले जाने से जिले के किसी भी विद्यालय में शैक्षणिक कार्य पर कोई असर नहीं पड़ा है. फिलहाल सभी प्रखंडों से स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो प्रभावित स्कूलों में शिक्षकों काे प्रतिनियुक्त किया जायेगा. सभी परियोजना कर्मी को नोटिस भेजा जा रहा है. इसके बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया, तो संविदा रद्द की जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement