बोकारो: जिले में एक भी डेंगू के मरीज नहीं है. न ही जांच में अब तक डेंगू के मामले सामने आये हैं. अब तक जिन दो मरीज की पहचान डेंगू रोगी के रूप में की गयी है. वह भी मुंबई व कोलकाता से डेंगू बुखार से ग्रसित होकर आये हैं. दोनों का इलाज बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है. दोनों का स्वास्थ्य बेहतर है. सेक्टर छह डी निवासी मृतक संतोष कुमार को डेंगू बुखार नहीं था. यह जांच के बाद सामने आया है. इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. यह जानकारी सीएस डॉ एस मुर्मू ने जिला मलेरिया पदाधिकारी एके पोद्दार द्वारा जारी आंकडे के आधार पर दी है.
आठ मरीजों के खून के नमूने भेजे गये हैं रांची : डॉ मुर्मू ने बताया : अब तक कुल आठ मरीजों का रक्त नमूना जांच के लिए रांची भेजा गया था. इसमें मात्र दो में डेंगू की पुष्टि हुई. अन्य बुखार से राहत पाकर बोकारो से लौट गये हैं. सोमवार को बीजीएच में इलाजरत संदेहास्पद बुखार के तीन मरीजों के खून के नमूने रांची जांच के लिए भेजे गये. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग बुखार पीडितों की सूची बना रही है.
हर दिन मांगी जा रही है संचालकों से रिपोर्ट
डीएमओ श्री पोद्दार ने कहा : बाहर के शहरों से आने वाले बुखार के मरीजों की जांच लगातार की जा रही है. सोमवार तक कुल 72 मरीजों की स्क्रीनिंग की गयी है. जिले के सभी निजी नर्सिंग होम, निजी अस्पताल, पैथोलॉजी जांच घर को विशेष निर्देश जारी किया गया है. संचालकों से बुखार के मरीजों की हर दिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है.