बोकारो: बसंती चमन में महक जाला केहु उमर अइसने ह बहक जाला केहु.. भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ‘मृदुल’ के इस गीत में बसंत की महक बसी हुई है. बसंतागमन के साथ ही बोकारो वासियों का दिल भी कुछ इसी तरह मचल उठा है. बसंत का इंतजार किसे नहीं रहता. आखिर यह है भी तो ऋतुओं का राजा. हर आयु वर्ग का मन बसंत में हिलोरें लेने लगता है. इसीलिए बसंत को मदनोत्सव का ऋतु भी कहा जाता है. बोकारो के प्राकृतिक पार्को जैसे जैविक उद्यान, सिटी पार्क, गरगा डैम आदि में प्रेमी युगलों की चहलकदमी बढ़ जाती है.
अनुपम सौंदर्य : पार्को में वृक्षों के नये कोंपल, नव पल्लवों में रूधिर की लाली, डाल-डाल पर नव पल्लव. कहीं उजले-उजले फूल तो कहीं गुलाब. आम्र-कुंजों में मंजरियों से टपकता रस, लाल पलाश के दहकते फूल, रजनीगंधा, बेला, जूही की कली व चमेली की सुगंध हवा में मद घोल रही हैं. ऐसे मदमस्त मौसम में जवां दिल भला कैसे मानें? इसका नजारा इन दिनों जैविक उद्यान, सिटी पार्क, गरगा डैम में प्रतिदिन दिख रहा है.
वेलेंटाइन डे 14 फरवरी : किसी से तुम प्यार करो तो फिर इजहार करो.. के साथ प्यार का इजहार करने की तैयारी शुरू हो गयी है. वेलेंटाइन डे प्यार के इजहार का दिन 14 फरवरी को है. लव सिंबल व वेलेंटाइन डे कार्ड खरीदने के लिए गिफ्ट कॉर्नर की दुकानों में भीड़ उमड़ने लगी है. वेलेंटाइन डे को लेकर युवक -युवतियों का उत्साह चरम पर है. खासकर, प्रेमी-प्रेमिका इस दिन को यादगार बनाने में जुटे हैं. किसी ने पार्क जाने का प्रोग्राम बनाया है, किसी की रेस्तरां में जाने की तैयारी है.
रेस्तरां को रोमांटिक लुक : रेस्तरां संचालक भी वेलेंटाइन डे को भुनाने में की तैयारी में जुट गये हैं. रेस्तरां को रोमांटिक लुक दिया जायेगा. आकर्षक रंग-बिरंगी लाइटिंग की जायेगी. वेलेंटाइन डे पर रेस्तरां में विशेष रूप से वेज व नन वेज वेलेंटाइन डे डिश बनेगी. सिटी सेंटर के कई रेस्तरां में टेबल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गयी है.
लव मैसेज कार्ड्स की डिमांड : वेलेंटाइन डे को लेकर लव सिंबल के गिफ्ट आइटम व तरह-तरह के कार्ड बाजार में पांच सौ रुपये तक बिक रहे हैं. सिटी सेंटर स्थित आर्चीज गैलरी के अनूप त्रिपाठी ने बताया : लव मैसेज व कोटेशन वाले कार्ड्स की डिमांड अधिक है. इसके अलावा दिल के आकार की गिफ्ट आइटम, सॉफ्ट ट्वायज, टैडी बियर, डिजाइनर चॉकलेट, फिंगर रिंग, ब्रेसलेट, लव म्यूजिक शो पीस, रिस्ट वॉच, कई प्रकार के परफ्यूम, की रिंग, कृत्रिम फूल सहित अन्य लव सिंबल बिक रहे हैं.
25 रुपये तक गुलाब का फूल : वेलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल की मांग को देखते हुए फूलवालों की भी अपनी तैयारी है. फूलवालों ने लाल, पीला, गुलाबी सहित पांच प्रकार के गुलाब का ऑर्डर दिया है. नया मोड़ पर गणोश मालाकार ने बताया : गुलाब के फूल 13 फरवरी की रात तक पहुंचेंगे. गुलाब के फूल 25 रुपये तक बिकेंगे. वेलेंटाइन विक के पहले दिन रोज डे के दिन एक -एक गुलाब 10 से 15 रुपये तक बिकेंगे. कई लोगों ने एडवांस बुकिंग करायी है. लाल गुलाब की सबसे अधिक डिमांड है.