बोकारो/चास:चास थानांतर्गत चेक पोस्ट स्थित होटल यमुना विला के सामने बीच सड़क पर असामािजक तत्वों द्वारा मंगलवार की रात को प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा पॉलिथीन में भर कर सड़क पर फेंक देने से स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. टायर जलाकर सैकड़ों लोग बीच रोड पर बैठ गये. पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये.
कुछ देर में जिला के सभी डीएसपी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने जाम हटाने के लिए बल प्रयोग किया तो लोगों ने पुलिस बल पर पथराव कर दिया. पथराव में टाइगर मोबाइल चास के जवान सुरेंद्र कुमार का सिर फट गया. भीड़ ने दो-तीन टेपों पर हमला किया, लेकिन बल की सक्रियता के कारण वाहनों को बचा लिया गया.
शहर के सभी पीसीआर वैन, वज्र वाहन, अग्निशमन दस्ता और एंबुलेंस को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.