फुसरो. राजाबंगला ढोरी बस्ती के समीप नव प्रावि में आयोजित समारोह में रविवार को दिव्यांग कल्याण समिति बेरमो में दर्जनों लोग शामिल हुए.
शामिल होने वालों को समिति केंद्रीय अध्यक्ष अशोक अशोक पाठक, महासचिव भुनेश्वर महतो, बोकारो जिला अध्यक्ष महेंद्र महतो, संगठन मंत्री दीपक कुमार महतो व दीपक कुमार सिंह के वर्णवाल, कल्लू खान ने माला पहनाकर स्वागत किया किया. समिति में शामिल होने वालों में प्रिंस राज, संतोष साव, कन्हाई गुप्ता, रिंकू खान, मट्टी सिंह, दारा यादव, रोहत जायसवाल, मुकेश यादव, कुणाल महतो, राकेश यादव, मनीष गिरि, मुकेश यादव, संजीत कुमार, संतोष गुप्ता आदि शामिल हैं.