24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई में चुनाव 11 को, सेफी के चुनाव की अधिसूचना जारी

बोकारोः आखिरकार, सेल सेफी के चुनाव की अधिसूचना जारी हो ही गयी. 11 फरवरी 14 को सेल सेफी का चुनाव चेन्नई में होगा. चुनाव नवंबर 2013 में ही होना था. चुनाव में देरी के कारण सेफी के सदस्यों में वर्तमान कमेटी के प्रति नाराजगी व्याप्त है. सेल सेफी का चुनाव नवंबर 2011 में हुआ था. […]

बोकारोः आखिरकार, सेल सेफी के चुनाव की अधिसूचना जारी हो ही गयी. 11 फरवरी 14 को सेल सेफी का चुनाव चेन्नई में होगा. चुनाव नवंबर 2013 में ही होना था. चुनाव में देरी के कारण सेफी के सदस्यों में वर्तमान कमेटी के प्रति नाराजगी व्याप्त है. सेल सेफी का चुनाव नवंबर 2011 में हुआ था. कमेटी का कार्यकाल नवंबर 2013 में ही समाप्त हो गया है. सदस्यों का कहना है : चुनाव में विलंब होने का खामियाजा सेल अधिकारियों को उठाना पड़ा. अधिकारियों की डिमांड पर सेल प्रबंधन पर दबाव नहीं बनाया सका.

सेल सेफी के चुनाव में बोकारो, भिलाई, दुर्गापुर, राउरकेला, इस्को सहित सेल की 15 यूनिट के सदस्य शामिल होंगे. मतदान में प्रत्येक यूनिट से तीन-तीन सदस्य भाग लेंगे. इनमें अध्यक्ष, महासचिव व सेफी नॉमिनी शामिल हैं. चुनाव में सेल सेफी के लिए एक चेयरमैन, दो वाइस चेयरमैन, एक महासचिव, एक सहायक महासचिव व एक कोषाध्यक्ष का चुनाव होगा. सेफी इस्पात मंत्रलय, सेल प्रबंधन से मान्यता प्राप्त संस्थान है. सेफी स्टील सेक्टर के अधिकारियों की डिमांड को उठाती है. चुनाव की खबर से अधिकारी उत्साहित हैं.

अधिकारियों की डिमांड होगी पूरी

चुनाव विलंब से हो रहा है. चुनाव के बाद सेल प्रबंधन से अधिकारियों की लंबित डिमांड पेंशन, इ-1 व इ-2 स्केल के साथ-साथ रिटायरमेंट के समय लीव इंकैशमेंट पर चर्चा होगी. साथ हीं कर्मियों वेज रीविजन के बाद अधिकारियों की वेतन विसंगतियों पर भी चर्चा होगी. अधिकारियों की लंबित डिमांड पूरी होगी.

एके सिंह, अध्यक्ष, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन

इसी माह होगी सेल प्रबंधन के साथ बैठक

सेफी के चुनाव के बाद सेल प्रबंधन के साथ इसी माह बैठक होने की होने की संभावना है. बैठक में रिटायरमेंट के समय लीव इंकैशमेंट के साथ-साथ पेंशन, कर्मियों के वेज रिवीजन के बाद इ-1 से इ-4 के वेतन में उत्पन्न असमानता, इ-1 व इ-2 स्केल आदि पर चर्चा होगी.

मनोज कुमार, महासचिव, बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें