बोकारोः सेक्टर पांच स्थित आइएमए भवन में ए वन क्लासेस की ओर से सेमिनार ‘समाधान’ हुआ. बतौर अतिथि अभियंता विनोद कुमार, सुदीप कुमार मिश्र, डॉ एनके सिंह, डॉ सत्यजीत होता विशेष रूप से मौजूद थे. अतिथियों ने विद्यार्थियों को कहा : विद्यार्थी मन चंचल होता है. इस पर नियंत्रण जरूरी है. इसके लिए एकांत का होना जरूरी नहीं है. आप पढ़ाई करें, तो ध्यान केवल पढ़ाई पर हो.
अकेले होने से भी मस्तिष्क अकेला नहीं हो जाता है. आप एक ही समय में कई कार्य को करने की कोशिश करते हैं. पढ़ाई भी करते हैं तथा दूसरी बातों को भी सोचते हैं, जो नहीं होना चाहिए. उदाहरण देकर बताया कि एक ही कक्षा में दर्जनों विद्यार्थी होते हैं. शिक्षा सामान रूप से दी जाती है. लेकिन कोई पढ़ाई में तेज होता है, तो कोई औसत होता है. इसका मुख्य कारण मस्तिष्क पर खुद का नियंत्रण नहीं होना है. मौके पर विभिन्न विद्यालयों के दर्जनों विद्यार्थी गण मौजूद थे.