बोकारो: स्थानांतरण के बाद जिले के चार चिकित्सकों का विरमित नहीं होना स्वास्थ्य विभाग में चर्चा का विषय बना हुआ था. इसे लेकर अन्य चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी हैरान भी थे.
चिकित्सकों के विरमित नहीं करने सहित कई मुद्दों को प्रभात खबर ने ‘सीएस के सामने बौना हो रहा है डीसी का आदेश’ शीर्षक खबर के साथ छापा. खबर छपने के साथ ही चिकित्सकों के विरमित करने का आदेश भी सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह ने (शुक्रवार को सिविल सजर्न से प्रश्न पूछने के बाद) दे दिया. ज्ञात हो कि 31 दिसंबर 2013 को ही बोकारो जिले से कई चिकित्सकों का स्थानांतरण अन्य जिलों में किया गया था. इसमें पांच चिकित्सक अभी तक बोकारो में ही थे.
प्रमंडलीय बैठक में भाग नहीं लेंगे सीएस
छह फरवरी को हजारीबाग में स्वास्थ्य विभाग की प्रमंडलीय बैठक है. इसमें छह जिलों के स्वास्थ्य विभाग के क्रिया कलापों की समीक्षा की जायेगी.बैठक में सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह हिस्सा नहीं लेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए सीएस ने एसीएमओ डॉ सुनील उरांव को पत्र जारी किया है. सीएस ने जारी पत्र में लिखा है कि स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह छह फरवरी को जैनामोड़ में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस कारण वे वहां रहेंगे.