25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना. उकरीद मोड़ के समीप ओवरटेक करने के चक्कर में हुई घटना बाइक सवार की मौत

बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में हीरो होंडा बाइक (जेएच09एम-0162) पर सवार युवक शैलेंद्र कुमार शर्मा (36 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 14, आवास संख्या 767 का रहने वाला था. वह शादी विवाह व अन्य समारोह में फोटोग्राफी का काम करता […]

बोकारो: बीएस सिटी थाना क्षेत्र के उकरीद मोड़ के पास हुई सड़क दुर्घटना में हीरो होंडा बाइक (जेएच09एम-0162) पर सवार युवक शैलेंद्र कुमार शर्मा (36 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 14, आवास संख्या 767 का रहने वाला था. वह शादी विवाह व अन्य समारोह में फोटोग्राफी का काम करता था.

शनिवार की शाम सात बजे के आस-पास शैलेंद्र बाइक से रेलवे स्टेशन से घर लौट रहा था. उकरीद मोड़ के पास इंडिका कार (जेएच01एभी-8650) व टाटा मैजिक (जेएच10एएम-1388) रेलवे स्टेशन से बोकारो जाने के क्रम में एक दूसरे को ओवर टेक कर रहे थे. इसी बीच शैलेंद्र भी बाइक से ओवर टेक करने लगा. इसी बीच टाटा मैजिक व इंडिका कार की आपस में टक्कर हो गयी.

दोनों के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार शैलेंद्र भी चपेट में आ गया. घटना स्थल से अस्पताल ले जाने के दौरान शैलेंद्र की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तत्काल शैलेंद्र को अस्पताल भेजने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. मृतक के पिता ओड़िसा के अंगुल स्थित भूषण स्टील प्लांट में काम करते हैं. मृतक शादी शुदा व्यक्ति है. पत्नी के अलावा उसका दो बेटा (12 वर्ष व छह वर्ष) भी है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बीजीएच के मरचरी हाउस में रखवा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें