बोकारो: चास के मुसलिम मुहल्ला में जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो परिवार के बीच मारपीट की घटना हुई. दोनों पक्षों ने घटना की प्राथमिकी चास थाना में दर्ज करायी गयी है.
चास के मुसलिम मुहल्ला निवासी सैयद समीर हुसैन ने मामला दर्ज कराते हुए चास के राम नगर कॉलोनी निवासी गजला, फेंकू, राकेश व आठ-दस अज्ञात को अभियुक्त बनाया है.
अभियुक्तों ने जमीन संबंधी विवाद में रड, गैंता, कुदाली से मारपीट कर सैयद समीर हुसैन व उसके भाई को जख्मी कर दिया. अभियुक्तों ने दो लाख रुपये रंगदारी की मांग कर 22 हजार रुपया नकद भी छीन लिया. परस्पर विरोधी मामला मुसलिम मुहल्ला निवासी शेख राजू ने दर्ज कराया है. अंसारी मुहल्ला निवासी मोहम्मद सुल्तान के पुत्र सैयद समीर हुसैन, बाबू हुसैन, कुबाद, जुबील अहमद, शेखु को अभियुक्त बनाया है. इन लोगों के अलावा कैसर व 20-25 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है. अभियुक्तों पर पिस्तौल व तलवार से लैस होकर हमला करने व सोना का चैन, कलाई घड़ी व चार हजार रुपया छीन लेने का आरोप लगाया गया है.