12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मना आशा विहार अस्पताल का स्थापना दिवस

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत चिलगड्डा में स्थित आशा विहार अस्पताल व अस्पताल की संस्था पीस वर्ड सोसाइटी का 22 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि जरीडीह के थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने किया़ विशिष्ट अतिथि अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ भवानी प्रसाद साहू ने कहा : इस सुदूर […]

जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत चिलगड्डा में स्थित आशा विहार अस्पताल व अस्पताल की संस्था पीस वर्ड सोसाइटी का 22 वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि जरीडीह के थाना प्रभारी आनंद कुमार झा ने किया़ विशिष्ट अतिथि अस्पताल के वरीय चिकित्सक डॉ भवानी प्रसाद साहू ने कहा : इस सुदूर क्षेत्र में जर्मन चिकित्सा पद्धति पर इलाज होता है. यह अस्पताल यहां के ग्रामीणों के लिए वरदान है.

मौके पर थाना के सअनि रामजी साह, पूर्व मुखिया जितेंद्र मल्लाह, उपमुखिया इंद्रनाथ मांझी, पंसस प्रतिनिधि दारा सिंह मुर्मू, लालमोहन मल्लाह, विधायक प्रतिनिधि सुनील मंडल, लालमोहन मल्लाह, आनंद मार्ग के आचार्य सव्यरतानंद, आजाद अंसारी, बेलडीह के पूर्व पंसस यमुना प्रसाद, भाजपा नेता दिनेश महतो, भाकपा माले के नेता अभिविलाष भगत, जब्बार अंसारी, नरेश ठाकुर, जगदीश मांझी, साहेब राम मुर्मू, रवींद्र नाथ मुर्मू, रमा मांझी, आनंद घांसी, रंजीत कुमार मंडल, किशोर सिंह, अरविंद सिंह, रवींद्र नाथ महतो,
गौतम कुमार मंडल, नंदलाल गोप, नगेंद्र महतो, वार्ड सदस्य सुमित कुमार आदि मौजूद थे. मौके पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखायी. विजेता-उपविजेता प्रतिभागियों के पुरस्कृत किया गया. 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में ग्रुप सी में सनत अंसारी व बबलू रजवार (उवि डामरु, बंगाल), ग्रुप डी में अभिषेक कुमार (उवि चिलगड्डा) व चंदन कुमार (उवि डामरु, बंगाल), बालिका वर्ग में ग्रुप सी में अंशु कुमारी, सोनम कुमारी व जागृति कुमारी (उवि चिलगड्डा), ग्रुप डी में जुही कुमारी (उवि चिलगड्डा), निशा कुमारी (उवि डामरु), संजोती कुमारी (उवि चिलगड्डा), मेढ़क दौड़ में ग्रुप सी में बालक वर्ग में लखन मुर्मू (एकदवारा उवि), अमित रजवार (मवि डामरु), गु्रप डी में षिवचरण टुडू (मवि कोचागोड़ा), चंदन रजवार (प्रावि डामरु), 200 मीटर दौड़ में ग्रुप ए बालिका वर्ग में ज्योत्सना कुमारी (उवि एकदवारा), अंजू रजवार (मवि डामरु), रिना कुमारी (उचि चिलगड्डा), ग्रुप बी से कुंति कुमारी (मवि डामरु), नमीता कुमारी (मवि सरयविंधा), कुंति कुमारी (उवि चिलगड्डा), बालक वर्ग में ग्रुप ए से (400 मीटर दौड़ में) अजय कुमार महतो (मवि गांगजोरी), सपूत कुमार (उवि हरनाद), मनबोध गोप (उवि डामरु), ग्रुप बी (300 मीटर दौड़ में) से अजय रजवार (आनंद मार्ग स्कूल), कुंदन कुमार (उवि चिलगड्डा), मुकेश रजवार (एकदवारा उवि) ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया़ म्यूजिक दौड़ का भी आयोजन हुआ़ मैत्री फुटबॉल मैच में उवि चिलगड्डा ने गोपीनाथपुर (बंगाल) को 2-1 से पराजित कर खिताब में कब्जा जमा लिया़ विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश: बड़ा व छोटा शील्ड दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें