बोकारो: सिटी बस परिचालन को लेकर प्रशासन ने जिले में मुनाफा कमा रही कंपनियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रशासन की तरफ से अध्यक्षता कर रहे एसडीएम डॉ संजय सिंह ने मौजूद कंपनियों को बस परिचालन के रूट और बाकी चीजों के बारे बताया.
कहा : बस में तीन चीजों पर काफी ध्यान दिया जायेगा. पहला सुरक्षा के मद्देनजर बस में पुलिस का पूरा सहयोग लिया जायेगा. हो सके तो हर वक्त बस में एक पुलिसकर्मी वर्दी में मौजूद रहेगा. दूसरा महिला, नि:शक्त और बुजुर्गो के लिए बस में खास जगह रहेगी. वहीं रोज सफर करने वाले नौकरी पेशा या स्टूडेंट्स को रियायत दर पर पास दिया जायेगा. तीसरा आम मुसाफिरों को किराये पर 40 फीसदी तक रियायत दी जायेगी.
राजी हैं कंपनियां, बस का परिचालन जल्द : प्रशासन ने कई कंपनियों से सहमति पत्र भी ले लिया है. कुछ कंपनियां सहमति पत्र के लिए अपने उच्च अधिकारियों से टच में है. जल्द ही हरी झंडी मिलने की उम्मीद है. इधर प्रशासन का कहना है कि कोशिश की जा रही है कि जल्द ही बसों का परिचालन शुरू कर लिया जायेगा. सीएम के आने से पहले बसों का परिचालन हो पायेगा या नहीं इस पर संशय है.