गुड न्यूज. अब लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा थाना का चक्कर
Advertisement
इ-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर से एक दिन में होगी आचरण की जांच
गुड न्यूज. अब लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा थाना का चक्कर बोकारो : आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए पासपोर्ट बनवाना काफी टेढ़ा काम है. पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को फॉर्म भरने से लेकर जांच तक एसपी कार्यालय के विदेशी शाखा, थाना, स्पेशल ब्रांच व पुलिस के कई कर्मचारियों के पास भाग-दौड़ […]
बोकारो : आज के समय में किसी भी व्यक्ति के लिए पासपोर्ट बनवाना काफी टेढ़ा काम है. पासपोर्ट बनवाने वाले लोगों को फॉर्म भरने से लेकर जांच तक एसपी कार्यालय के विदेशी शाखा, थाना, स्पेशल ब्रांच व पुलिस के कई कर्मचारियों के पास भाग-दौड़ करनी पड़ती है. कभी थाना का मुंशी व्यस्त हैं, तो कभी पासपोर्ट जांच करने वाले पुलिस अधिकारी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारी व्यस्त हैं आदि बातों को कह कर पासपोर्ट बनवाने वाले आवेदक को जांच के नाम पर दौड़ाया जाता है.
कई दिनों तक चलने वाली जांच कुछ ही मिनटों में संभव : लोगों को उक्त परेशानी से निजात दिलाने व कई दिनों का जांच कुछ मिनट में करने के उद्देश्य से झारखंड पुलिस अब इ-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर लॉंच करने की तैयारी कर रही है.
जिले के एसपी वाइएस रमेश ने उक्त सॉफ्टवेयर को यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का आग्रह डीजीपी से किया है. राज्य में सबसे पहले उक्त सॉफ्टवेयर बोकारो पुलिस के पास उपलब्ध होगा. लगभग एक- डेढ़ माह के अंदर लोगों को पासपोर्ट जांच में इस सॉफ्टवेयर का फायदा मिलने लगेगा.
पासपोर्ट जांच से स्पेशल ब्रांच को हटाया गया : इ-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर के संबंध में रांची के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी सनातन श्रीवास्तव ने बताया : झारखंड पुलिस के इस सिस्टम से जुड़ने पर आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.
पासपोर्ट जांच के लिए की जा रही भाग-दौड़ से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी. सरकार ने फिलहाल पासपोर्ट आवेदक के आचरण व आवासीय पता की जांच के लिए पुलिस को अधिकतम 19 दिन का समय-सीमा निर्धारित किया है.
लगभग दो माह पूर्व झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय ने आदेश जारी कर पासपोर्ट आवेदक की जांच से स्पेशल ब्रांच को हटा दिया है. पहले पासपोर्ट आवेदक का जांच संबंधित थाना व स्पेशल ब्रांच करता था. एक जांच के लिये आवेदक को दो विभाग का चक्कर लगाना पड़ता था. डीजीपी के आदेश के बाद लोगों को स्पेशल ब्रांच के जांच से पहले ही मुक्ति मिल गयी है.
थानेदार को दिये गये टैब पर काम करेगा सॉफ्टवेयर
इस तरह से काम करेगा इ-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर
जिले के एसपी के प्रयास से यह इ-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर सिस्टम सबसे पहले बोकारो में लागू होने जा रहा है. आवेदक जैसे पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करेगा. पासपोर्ट कार्यालय उक्त आवेदन को जांच के लिए एसपी कार्यालय के विदेशी शाखा भेज को देता है. विदेशी शाखा आवेदन को संबंधित थाना को ऑन लाइन भेजेगा. इसके बाद थाना के पदाधिकारी आवेदक के आवास पर टैब व लैपटॉप के साथ जायेंगे. सभी कागजात व जरूरी जांच कर वहीं से टैब पर ऑन लाइन जानकारी को अपलोड कर पासपोर्ट कार्यालय भेज दिया जायेगा. इसके बाद कुछ ही दिनों में पासपोर्ट कार्यालय से पासपोर्ट तैयार होकर आवेदक के आवास पर डाक के जरिये भेज दिया जायेगा.
इ-पासपोर्ट सॉफ्टवेयर से सबसे पहले बोकारो पुलिस को जोड़ने की तैयारी चल रही है. आने वाले एक डेढ़ माह के अंदर जिले के लोगों को इस सेवा का लाभ मिलने लगेगा. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पासपोर्ट जांच का काम काफी कम समय में पूरा कर लिया जायेगा. थाना के पदाधिकारी आवेदक के घर जाकर वहीं से जांच कर जानकारी को ऑन लाइन अपलोड कर पासपोर्ट कार्यालय भेज देंगे.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो
पुरस्कार विजेताओं से मिली पीएम ट्राॅफी निर्णायक मंडली
बीएसएल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement