समारोह को संबोधित करते अतिथि, संताली नृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां.
Advertisement
ओलचिकी लिपि में संताली की पढ़ाई की आवाज बुलंद हो : देवनारायण
समारोह को संबोधित करते अतिथि, संताली नृत्य प्रस्तुत करतीं युवतियां. जैनामोड़ : झारखंड प्रांत के आदिवासी बहुल इलाकों में स्थित स्कूल-कॉलेजों में संताली भाषी की पढ़ाई ओलचिकी लिपि में हर हाल में शुरू करने के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है़ सभी संगठित होकर संताली लिपि ओलचिकी में पढ़ाई शुरू करने को ले एक […]
जैनामोड़ : झारखंड प्रांत के आदिवासी बहुल इलाकों में स्थित स्कूल-कॉलेजों में संताली भाषी की पढ़ाई ओलचिकी लिपि में हर हाल में शुरू करने के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत है़ सभी संगठित होकर संताली लिपि ओलचिकी में पढ़ाई शुरू करने को ले एक बार आंदोलन पर उतरें तो सरकार को भी झुकना होगा़ उक्त बांते आदिवासी सेंगेल अभियान के क्षेत्रीय संयोजक देवनारायण मुर्मू ने कही़ वे रविवार को एनजेएस कॉलेज जैनामोड़ में
आयोजित एक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे़ कार्यक्रम ओलचिकी लिपि में मिडिल, मेट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा 2016 की परीक्षा संपन्न होने के बाद आयोजित था. समारोह को विश्वनाथ मुर्मू, रामकुमार मुर्मू, साखी चंद्र मरांडी, भीम मुर्मू, धीरेन सोरेन, देवशरण सोरेन, शिवलल टुडू, रामनाथ, जितेन्द्र मुमू, निलेश किस्कु, अशोक टुडू, विमल मार्डी आदि बोधित किया़ समारोह के दौरान संताली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संताली नृत्य-गीत से माहौल को खुशनुमा बना दिया़ संचालन चंद्रमोहन मरांडी ने किया़
ओलचिकी की परीक्षा संपन्न : ऑॅल इंडिया संताली एजुकेशन के सौजन्य से केंद्राधीक्षक हीरालाल मुर्मू की देखरेख में एनजेएस कॉलेज जैनामोड़ में संताली माध्यम में परीक्षा संपन्न हो गयी़ इस केंद्र में मिडिल, मैट्रिक व इंटर प्रथम व द्वितीय वर्ष के कुल 157 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. दंडाधिकारी के रूप में जरीडीह बीसीओ छोटेलाल प्रसाद मौजूद थे़ इसके अलावे परीक्षा के सफल आयोजन में केंद्राधीक्षक समेत अन्य वीक्षकों का अहम योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement