12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो. आशा लता सेक्टर पांच में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता

सीआइएसएफ के कल्याण केंद्र में मना संरक्षिका दिवस गीत-संगीत, नृत्य के बीच सेक्टर 11 सी स्थित सीआइएसएफ के कल्याण केंद्र में धूमधाम के साथ रविवार को संरक्षिका दिवस मनाया गया. सीआइएसएफ के उप महानिरीक्षक श्रीकांत किशोर व बोकारो संरक्षिका की अध्यक्षा माधुरी किशोर मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे. समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक […]

सीआइएसएफ के कल्याण केंद्र में मना संरक्षिका दिवस
गीत-संगीत, नृत्य के बीच सेक्टर 11 सी स्थित सीआइएसएफ के कल्याण केंद्र में धूमधाम के साथ रविवार को संरक्षिका दिवस मनाया गया. सीआइएसएफ के उप महानिरीक्षक श्रीकांत किशोर व बोकारो संरक्षिका की अध्यक्षा माधुरी किशोर मुख्य रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे.
समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बल के परिजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. उल्लेखनीय है कि बल के परिजनों की समस्याओं का समाधान करने, आपसी तालमेल व एकजुटता बढ़ाने के लिए संरक्षिका की स्थापना की गयी है. कार्यक्रम के दौरान बल के परिजन काफी संख्या में उपस्थित थे.
न हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम…
भारत विकास परिषद बोकारो दक्षिणी शाखा का आयोजन
बोकारो : सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकलांग विकास केंद्र में रविवार को भारत विकास परिषद बोकारो दक्षिणी शाखा की ओर से राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता हुई. इसमें 12 स्कूल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के दौरान हर स्कूल ने हिंदी व संस्कृत में राष्ट्रीय समूह गान प्रस्तुत किया. कक्षा नौ से 12 वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस बोकारो के चीफ मैनेजर बैरागी कन्हार ने किया. आशा लता के बच्चों ने वंदे मातरम प्रस्तुत किया. परिषद की अध्यक्षा कल्याणी गुप्ता ने परिषद के क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला.
महिमा सिंह ने प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली से परिचय कराया. तनुजा ने मुख्य अतिथि श्री कन्हार का परिचय दिया. श्री कन्हार ने परिषद की क्रिया कलापों की सराहना की. उन्होंने राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की. संचालन परिषद सचिव अनिता ने किया. प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक, सभी शिक्षक व विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का संयोजन अनूपम गर्ग ने किया.
प्रतियोगिता में जीजीपीएस चास प्रथम, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास द्वितीय व सरस्वती विद्या मंदिर सेक्टर तीन सी तीसरे स्थान पर रहा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर दो ए को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में विशाल बंसल, राजेश कुमार, संजय चौरसिया,
प्रदीप नारायण, रेणु बंसल, रूबी, ललन नाथ दीक्षित, रमन सिन्हा, अनिल गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा. डॉ बीएन महतो, शशिकला महतो, सुखनंदन सिंह सदय आदि मौजूद थे.
भारत की संतान हैं हम… बोकारो पब्लिक स्कूल की छात्राएं समूह गान प्रस्तुत करते एआरएस पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें