25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदाहा : डोभा में डूबने से एक व्यक्ति की मौत

तलगड़िया : सियालजोरी थानांतर्गत चंदाहा में शनिवार को अनिल दास (45 वर्ष) की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी दिये जाने पर बनगड़िया ओपी पुलिस घटना स्थल पर आयी और सियालजोरी थाना क्षेत्र का मामला कह कर चली गयी. दो बजे सियालजोरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे […]

तलगड़िया : सियालजोरी थानांतर्गत चंदाहा में शनिवार को अनिल दास (45 वर्ष) की डोभा में डूबने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी दिये जाने पर बनगड़िया ओपी पुलिस घटना स्थल पर आयी और सियालजोरी थाना क्षेत्र का मामला कह कर चली गयी. दो बजे सियालजोरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डोभा चास प्रखंड के चंदाहा में बना है.

कैसी हुई घटना : अनिल दास पुरुलिया जिला के संथालडीह थाना के इच्छड़ के हारू दास का लड़का था. वह मंदबुद्धि का था. बनगड़िया ओपी क्षेत्र के बाटबिनोर अपने मामा अश्विनी दास के घर मंगलवार को 23 अगस्त को पहुंचा था. अनिल की पत्नी काफी दिनों से मायके में रहती है. वह सुबह 11 बजे शौच व स्नान करने निकला था. इसी क्रम में डोभा में फिसल कर पानी में डूब गया. मौत को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि डोभा से लोगों की जान जा रही है. डोभा मौत का कुआं साबित हो रहा है. डोभा की घेराबंदी होनी चाहिए.
निर्देशों का पालन नहीं : सरकार ने डोभा की घेराबंदी का निर्देश दिया है. मृतक के परिवार को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने का प्रावधान है. प्रत्येक डोभा की लाल झंडे से घेराबंदी का उपायुक्त का सख्त निर्देश था. लेकिन विभाग ने ऐसा नहीं किया है. कहीं-कहीं डोभा अधूरा पड़ा है. घटनास्थल पर मुखिया, पंसस, उपमुखिया व वार्ड सदस्य भी पहुंचे.
डोभा की घेराबंदी व झंडा लगाने का निर्देश था, लेकिन राशि का आवंटन नहीं होने से घेराबंदी पर लोगों का ध्यान नहीं गया. मृतक के परिवर को 50 हजार रु मुआवजे का भुगतान जांच-पड़ताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किया जायेगा. हालांकि अभी आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है. सिर्फ घोषणा हुई है. आवंटन प्राप्त होते ही प्रक्रिया पूरी कर मुआवजा दिया जा सकता है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी, चास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें