बोकारो : लेट कट, स्क्वायर कट, कवर ड्राइव, इनसाइड आउट शॉट, ऑफ ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव, हुक ओवर मिड विकेट, पेडल स्वीप, स्कूप शॉट… क्रिकेट के ऐसे ही शॉट बोकारो के बच्चे डीपीएस-4 में सीख रहे हैं. डीपीएस (ऐस) क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जा रही है. एकेडमी में 150 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पहले दौर में 65 बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. बीसीसीआइ लेवल-2 के कोच संजय पांडेय बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
Advertisement
65 बच्चों को दी जा रही है ट्रेनिंग, 150 बच्चों ने कराया है रजिस्ट्रेशन
बोकारो : लेट कट, स्क्वायर कट, कवर ड्राइव, इनसाइड आउट शॉट, ऑफ ड्राइव, स्ट्रेट ड्राइव, हुक ओवर मिड विकेट, पेडल स्वीप, स्कूप शॉट… क्रिकेट के ऐसे ही शॉट बोकारो के बच्चे डीपीएस-4 में सीख रहे हैं. डीपीएस (ऐस) क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग दी जा रही है. एकेडमी में 150 बच्चों […]
दो समूह में दिया जा रहा है प्रशिक्षण : बच्चों को दो समूह में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. समूह ‘ए’ में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे और समूह ‘बी’ में छठी से 12वीं के विद्यार्थी शामिल हैं. मुख्य कोच संजय पांडेय ने बताया कि बच्चों को बच्चों को फ्री स्टाइल ट्रेनिंग, बेसिक क्रिकेट,मैच टेंपरामेंट, फिल्डिंग, कैच, डिफेंस व अटैक सिखाया जा रहा है. बॉलिंग मशीन से 120 मील की रफ्तार पर आउट स्विंग पर बैटिंग प्रैक्टिस कराया जा रहा है.
इस दौरान सुरक्षा का ख्याल रखा जाता है. कोचिंग के दौरान फर्स्ट एड किट, आइस बॉक्स जैसी जरूरी सुविधा मौजूद रहती है. राजेश कुमार सिंह व रूपेश कुमार भी बच्चों को ट्रेनिंग दे रहे हैं.
डीपीएस बोकारो में तैयार हो रहे कई धौनी
डीपीएस क्रिकेट एकेडमी में दी जा रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोचिंग
बोकारो देगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर
अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है. बच्चों को शत प्रतिशत बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है. कोच भी अंतरराष्ट्रीय लेवल के हैं. जल्द ही बोकारो से अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी उभरेंगे़
डॉ. हेमलता एस मोहन, निदेशक व प्राचार्या, डीपीएस बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement