बोकारो : विश्व हिंदू परिषद की 52वीं वर्षगांठ बुधवार को चास-बोकारो में मनायी गयी. विहिप बोकारो महानगर कमेटी की ओर से बाइक जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व करते हुए महानगर अध्यक्ष संतोष कुमार कहा कि विहिप की स्थापना वर्ष 1964 में संदीपनी आश्रम-मुंबई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन पूज्य श्री गुरुजी के आदेश व स्वामी चिन्मयानंद जी की अध्यक्षता में हुई थी. जुलूस नया मोड़ से निकल कर सेक्टर-4, सेक्टर-9, कालीबाड़ी, पत्थरकट्टा चौक,
हवाई अड्डा, चेक पोस्ट-चास होते हुए धर्मशाला मोड़-चास पहुंची. जुलूस में लोग भगवा झंडा के साथ शामिल हुए. जुलूस में प्रांत के बजरंग दल सह संयोजक उमाशंकर तिवारी, महानगर मंत्री अशोक, दुर्गावाहिनी की अनुराधा, प्रणयदीप, दीपक परमार, राजेश दुबे, रवि, शुभम, राहुल, अजीत, मांझी सिंह, राकेश, मुकेश महतो, प्रभात, पिंटू, अविनाश, धीरज झा, अन्नु सिंह, मनोज चौरसिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.