10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार में भाग लेने वाले प्रतिभागी विद्यार्थियों का दल अतिथियों के साथ.

चास : चास के सभागार में बुधवार को स्थायी सुरक्षा वाली संभावनाएं व चुनौतियों आदि विषयों पर जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें चयनित 27 स्कूल में से 23 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया. विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर आम जीवन में दाल के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही […]

चास : चास के सभागार में बुधवार को स्थायी सुरक्षा वाली संभावनाएं व चुनौतियों आदि विषयों पर जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें चयनित 27 स्कूल में से 23 स्कूलों के विद्यार्थियों ने सेमिनार में भाग लिया. विद्यार्थियों ने पोस्टर बनाकर आम जीवन में दाल के महत्व पर प्रकाश डाला. साथ ही आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने कहा : मानव शरीर को विकसित बनाने में दाल का महत्वपूर्ण योगदान है.

इसलिए यहां के किसानों को महंगी दालों के अलावे कम कीमत में दूसरी दालों का उत्पादन करना चाहिए. कम लागत व सिंचाई में मटर व कुर्थी की पैदावार की जा सकती है, तभी हर गरीब की थाली में दाल दिखेगी. इसके पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी पीबीएन सिंह ने संयुक्त रूप से विज्ञान सेमिनार का उद्घाटन किया. डीइओ ने विज्ञान सेमिनार पर प्रकाश डाला.

इन विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित : जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार में प्रथम खुशी वर्मा प्रोजेक्ट उवि तेनुघाट, द्वितीय आयुष कुमार रामविलास प्लस टू उवि बेरमो व तृतीय अजय तांती उउवि कुरपनिया आदि को सम्मानित किया गया है. खुशी वर्मा व आयुष कुमार का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है.
चार एचएम को शो-कॉज : विज्ञान सेमिनार में चयनित चार विद्यालय के विद्यार्थियों के भाग नहीं लेने पर संबंधित एचएम को शो-कॉज जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया है. मौके पर निर्णायक मंडली के रूप में डॉ राम प्रकाश सिंह, हरेकृष्ण वागभट्ट, राज्य साधन सेवी संजय कुमार,
प्राचार्य सहजानंद चौबे सहित अन्य लोग मौजूद थे.
चास रामरुद्रा उवि में जिला स्तरीय विज्ञान सेमिनार का आयोजन
बोकारो
बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 : सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या सुधा शेखर ने दीप प्रज्जवलित कर किया. प्राइमरी सेक्शन के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा व कृष्ण की वेश-भूषा में कृष्ण लीला की झांकी प्रस्तुत की. बेस्ट राधा-कृष्ण की जोड़ी में नर्सरी से वहसल-पूनम, प्रेप से नंदिनी-अंश राज, क्लास 1 से मोहित राज-भूमि
, क्लास 2 से अमन-सान्या कुमारी और क्लास 3 से अर्पणा-हर्षित को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने छोटी-छोटी गइया छोटे-छोटे ग्वाल… गीत पर सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया. संचालन शिक्षिका पूजा रानी ने किया. मौके पर शिक्षिका नूतन कुमारी, कृष्णा यादव, सुबोध कुमार, मनोज कुमार के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
एआरएस पब्लिक स्कूल, बीएसएल एलएच : बीएसएल एलएच स्थित एआरएस पब्लिक स्कूल में बुधवार को जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन हुआ. उद्घाटन एआरएस स्कूल के निदेशक राम लखन यादव व चेयरमैन रमिता यादव ने किया. नर्सरी से चौथी तक के बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म पर झांकी प्रस्तुत की. बच्चों ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया. भगवान श्रीकृष्ण व राधा के विभिन्न रूपों में सजे बच्चों ने रूप सज्जा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. विनिता प्रिया, स्वीटी, निखत परवीन, बनानी मल्लिक, मनीषा प्रसाद, पूरनूर सबा, पूनम ठाकुर व रूपा दास गुप्ता उपस्थित थे. कृष्ण रूप के लिए नर्सरी के हिमांशु प्रथम, क्लास 1 के कृष्ण द्वितीय व क्लास 2 के विवेक कुमार तृतीय स्थान पर रहे. इसके अलावा अन्य कई बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें