चास : चास-बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की चुनावी बैठक रविवार को सामुदायिक भवन जोधाडीह मोड़ चास में हुई. अध्यक्षता वरीय सदस्य बबन राय ने की. इसमें सब की आम राय से अगले सत्र के लिए एसोसिएशन का विस्तार किया गया. इसमें संरक्षक देवी प्रसाद महथा, बबन राय, श्रवण सिंह, बिरंची सिंह चौधरी, नारायण शर्मा आदि को बनाया गया. वहीं अध्यक्ष कुमार जितेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष-
मनोज सिंह व सुनील सिंह, सचिव- अरविंदर सिंह भाटिया, उप सचिव- हरिहर सिंह व अशोक सिंह, कोषाध्यक्ष- देव मुनी यादव आदि को एसोसिएशन का पदाधिकारी बनाया गया. साथ ही समीर ओझा, मनबोध सिंह, सत्येंद्र सिंह, शिवव्रत यादव, नीरज सिंह, राजेश सिंह, मंसूर अहमद, राजू राय, फिरोज अहमद, सुनील यादव, उदय पांडेय, मोहित धवन, चमकोर सिंह, विनोद राय, गुड्डू वर्मा, भोला यादव, संतोष सिंह आदि को कार्यकारिणी समिति में रखा गया है.